प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम पोर्टल पर रविवार को प्रार्थना पत्र दिया. उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की जांच सीबीआई से कराने की मांगी की. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि यूपी पुलिस अतीक अहमद की हत्या करा सकती है. शाइस्ता ने ये पत्र रजिस्टर्ड डाक से सीएम योगी को भेजा है.
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का पत्र अतीक अहमद के वकील शौलत हनीफ का कहना है कि यह प्रार्थना पत्र में शाइस्ता ने सीएम योगी को लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि उमेश पाल हत्याकांड से उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में जबरदस्ती पूरे परिवार को फंसाया जा रहा है. उनका नाम भी FIR में शामिल कर दिया गया है. पुलिस पीड़ित परिवार के साथ मिली हुई है और उनको जबरन फंसाने की कोशिश की जा रही है. शाइस्ता ने लिखा है कि पुलिस उनके पति अतीक अहमद की हत्या भी करा सकती है.
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीन ने अपने पत्र में प्रयागराज के दो बड़े अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. शाइस्ता परवीन ने लिखा है कि प्रयागराज जोन के एडीजी और आईजी अतीक अहमद के विरोधियों से मिलकर साजिश रच रहे हैं. दोनों उनके बेटों को फर्जी केंस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने लिखा है कि प्रयागराज के आईजी चुनाव लड़ना चाहते हैं. अपराधियों को IG प्रयागराज अपने दफ्तर में बिठाकर कॉफी पिलाते हैं.
उन्होंने इउमेश पाल हत्याकांड की सीएम योगी से निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए समय मांगा है. शाइस्ता का कहना है कि अगर सीएम योगी उनको मिलने का समय देंगे, तो वह इस मामले को उनके सामने अपना पक्ष रखेंगी और न्याय मांगेंगी.
ये भी पढ़ें- Mayawati ने कहा- उमेश पाल हत्याकांड में अगर हुआ अतीक के परिवार का हाथ, शाइस्ता परवीन को करेंगे पार्टी से निष्कासित