दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एथलीट हिमा दास बनीं असम की पुलिस उपाधीक्षक

एथलीट हिमा दास को असम पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है. दास को राज्य की 'एकीकृत खेल नीति' के तहत डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया है.

Hima Das
Hima Das

By

Published : Feb 26, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 2:08 PM IST

गुवाहाटी :असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय एथलीट हिमा दास को औपचारिक रूप से पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त किया.

दास को राज्य की एकीकृत खेल नीति के तहत नियुक्त किया गया है.

यहां सरुसजै खेल परिसर में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया. असम पुलिस में नए भर्ती हुए 597 उप निरीक्षकों को भी मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिए.

उन्होंने इस अवसर पर नव नियुक्त उप निरीक्षकों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी.

पढ़ें :-बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के राजदूत बने ए आर रहमान

युवाओं को खेल को करियर के तौर पर अपनाने के वास्ते प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने एकीकृत खेल नीति लागू की थी.

सोनोवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने स्प्रिंटर हिमा दास को असम पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर इसलिए नियुक्त किया गया है, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी उपलब्धियों से प्रदेश को गौरवान्वित किया है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details