अगरतला : केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने मांग की कि 2021 की जनगणना जातिगत आधार पर होनी चाहिए. सोमवार को त्रिपुरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि एससी,एसटी और ओबीसी की आबादी का पता चल रहा है. उन्हें जनगणना में गिना जाता है, लेकिन जो लोग अन्य जातियों से इसमें आए हैं उन्हें अलग से दर्ज नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि ' त्रिपुरा की 24 फीसदी आबादी ओबीसी पृष्ठभूमि से है और उन्हें इसी श्रेणी को दिए जाने वाले 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल रहा है. लेकिन कुछ अन्य समुदाय भी हैं जो आरक्षण की मांग कर रहे हैं.'
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा बंगाल में भाजपा जीतेगी उन्होंने कहा कि 'मेरी मांग है कि 2021 की जनगणना जाति-आधारित होनी चाहिए, ताकि अन्य वर्गों की आबादी को आधिकारिक तौर पर एससी, एसटी और अन्य पिछड़े वर्गों के अलावा दर्ज किया जा सके.'
'बंगाल में भाजपा जीतेगी'
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तर पूर्व राज्यों के विकास के लिए बराबर धन दिया जा रहा है. केंद्र की कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. पश्चिम बंगाल चुनाव पर मंत्री ने कहा, ' चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे. पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को पर्याप्त समय दिया है और अब लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को मौका देने का मन बना लिया है. दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा नेतृत्व सरकार बनाए.'
अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में कहा, 'पार्टी पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में काम कर रही है हम भाजपा को सरकार बनाने में मदद करेंगे.' अठावले ने आरपीआई (ए) की त्रिपुरा राज्य समिति का भी गठन किया, जिसमें सत्यजीत दास को राज्य इकाई का प्रमुख बनाया गया.
पढ़ें- ममता बोलीं- 'कबाड़' है भाजपा, मोदी हारे तो ट्रंप समर्थकों जैसा बर्ताव करेंगे कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को एक और कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने में मदद करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी को अगले विधानसभा चुनावों में तीन से चार सीटों पर हिस्सेदारी मिल सकती है. केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार से एससी,एसटी समुदाय की सुरक्षा करने के लिए भी कहा है.