ठाणे :केंद्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेगी. कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते, तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बिगबी और अक्षय कुमार की फिल्म शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं : अठावले - अमिताभ बच्चन फिल्म शूटिंग
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेगी.
athawale
यह भी पढ़ें-दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
नवी मुम्बई के वाशी इलाके में रविवार को एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख अठावले ने कहा कि वह जल्द दोनों अभिनेताओं से मिलेंगे और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. अठावले ने कहा, 'राज्य में गुंडाराज बर्दाश नहीं किया जाएगा और आप इस तरह के बयान नहीं दे सकते.'