प्रयागराज :जिले के चकिया में माफिया अतीक अहमद ने पुराने बंगले की रखवाली के लिए विदेशी नस्ल के 5 कुत्ताें काे पाल रखा था. माफिया और उसके करीबियाें के जेल जाने के बाद अब इन कुत्ताें काे समय पर खाना-पानी नहीं मिल पा रहा है. शुक्रवार काे इन कुत्तों में से फीमेल डॉग ब्रूनो की मौत हाे गई थी. वहीं शनिवार काे एक और कुत्ते टाइगर ने भी दम ताेड़ दिया. इसके बाद जानकारी मिलने पर नगर निगम के साथ ही एनजीओ की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
लगातार दो दिनों में दो कुत्तों की मौत के बाद प्रयागराज नगर निगम प्रशासन जागा. शनिवार काे नगर निगम की कांजी हाउस की टीम एवं पशुधन अधिकारी विजय अमृतराज अतीक अहमद के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कुत्तों की कस्टडी लेने के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा. इस दौरान नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से कुत्तों के लिए दूध, ब्रेड और पानी की व्यवस्था की. नगर निगम के पशुधन अधिकारी का कहना है चाहे कोई भी जानवर हो, किसी का भी हाे, अगर उन्हें पालन-पोषण की जरूरत है तो पशुधन विभाग की टीम सदैव तत्पर है. टीम इन कुत्तों काे कांजी हाउस ले जाकर देखभाल करेगी. टीम के पहुंचने पर आसपास के लाेग भी पहुंच गए. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.