प्रयागराज :उमेश पाल की हत्या किस अंदाज में की जाएगी, इसका ऐलान अतीक अहमद ने 4 साल पहले ही कर दिया था. हत्या की पटकथा भी तभी से लिखी जा रही थी. अतीक के खिलाफ 2019 में दर्ज करवाए गए मुकदमे में पूर्व में अतीक गैंग से जुड़े रहे मोहम्मद जैद ने इसका जिक्र किया था. उसने एफआईआर में साफ-साफ लिखवाया था कि अतीक ने उमेश पाल को इस तरह से मरवाने की बात कही थी कि 15 दिनों तक देश की मीडिया में मामला सुर्खियों में रहेगा. एफआईआर की यह कॉपी वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
चर्चा है कि पहले से जब उमेश पाल को इस तरह से मारने की धमकी दी गई थी ताे पुलिस ने इसके बावजूद अतीक गैंग के खिलाफ कार्रवाई क्याें नहीं की. तभी सख्त कार्रवाई हुई हाेती ताे अतीक इस तरह से दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने लायक ही नहीं रहता. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड को भले ही 24 फरवरी को अंजाम दिया गया, लेकिन इसकी पटकथा 4 साल पहले से लिखी जा रही थी. इसका जिक्र जनवरी 2019 में धूमनगंज थाने में दर्ज एक मुकदमे में किया गया था.
दरअसल, धूमनगंज थाने में मोहम्मद जैद खालिद ने केस दर्ज करवाया था. जैद ने आरोप लगाया था कि अतीक के गुर्गे उसे नवम्बर 2018 में अगवा कर देवरिया जेल ले गए थे. वहां पर अतीक अहमद ने मारने-पीटने के साथ धमकाया था. उसी समय अतीक अहमद ने धमकी दी थी कि उमेश पाल को ऐसे मरवाऊंगा कि 15 दिन तक देशभर की मीडिया में मामला सुर्खियों में बना रहेगा. उमेश पाल की सनसनीखेज अंदाज में हत्या के बाद अब जैद की ओर से कराई उस समय की एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हाे रही है. इसमें साफ-साफ खास अंदाज में हत्या की बात लिखी गई है. मोहम्मद जैद ने उस एफआईआर में अतीक के साथ ही 14 लोगों को नामजद कराया था.