नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवी पुण्यतिथि है. इस मौके पर पूरा देश उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. वाजपेयी जी की समाधि स्थल सदैव अटल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इनके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुष्प अर्पित किए. जानकारी के मुताबिक एनडीए के सहयोगी दलों ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचे और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. 'सदैव अटल' स्मारक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यहां कई लोग श्रद्धांजलि देने आए थे. हमारे एनडीए सहयोगी भी बड़ी संख्या में यहां आए क्योंकि वह एक विशाल व्यक्तित्व थे.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. उन्हें पता है कि 2024 में भी देश की जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी. सत्ता में वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए निराश विपक्ष कुछ भी बोल रहा है. लेकिन देश की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा करती है. 2024 में एनडीए हैट्रिक बनाएगी.
एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनीलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के जीतन राम मांझी समेत एनडीए नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.