दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ICC ODI World Cup 2023 : अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में पिच पर हल्की और मैदान पर होगी ज्यादा घास, जानिये क्या पड़ेगा अंतर - आईसीसी

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम प्रबंधन ने दावा किया है कि इस बार (ICC ODI World Cup 2023) 50 ओवर में कम से कम 300 रन का स्कोर जरूर बनेगा. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत के सभी स्टेडियमों में ज्यादा घास रखने और बाउंड्री थोड़ी बड़ी करने का निर्देश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 5:54 PM IST

फाइल फुटेज

लखनऊ : विश्वकप को लेकर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच और मैदान में अधिक घास होगी. शाम को ओस का माहौल देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत के सभी स्टेडियमों में अधिक घास होने और बाउंड्री को थोड़ा बड़ा करने का निर्देश दिया है. जिसका पालन लखनऊ में होने वाले मैचों में किया जाएगा. कम रनों के स्कोर को लेकर जानी जाने वाली अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को 50 ओवर में 300 रन बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है. 12 अक्टूबर से यहां विश्वकप के पांच मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच में बड़ा मैच खेला जाएगा. पिच की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. स्टेडियम प्रबंधन का दावा है कि इस बार 50 ओवर में कम से कम 300 रन का स्कोर जरूर खड़ा होगा.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने निर्देश दिए


दूसरी ओर आईसीसी की ओर से कहा गया है कि शाम को अक्टूबर और नवंबर माह में जब बहुत ओस होगी तब बाद में बल्लेबाजी करने वाले को बहुत लाभ होगा. जिसको लेकर आईसीसी ने निर्देश दिया है कि मैदान में घास थोड़ी अधिक रखी जाएगी. इसके साथ ही पिच पर घास हल्की रखी जाएगी, जिससे शाम को गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यही नहीं बॉउंड्री थोड़ी बड़ी रखी जाएगी, ताकि रनों की बौछार अधिक न बढ़ जाए. अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम की विकेट को लेकर संशय दूर हो जाने का दावा किया जा रहा है. 12 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर के बीच इस 1 महीने के समय में स्टेडियम में एक भी मैच का आयोजन नहीं किया जाएगा. 12 अक्टूबर को यहां विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर को इस मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय मुकाबले का आयोजन होगा. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉलैंड की टीमें अलग-अलग मुकाबले में यहां पर खेलेंगी.


पिछले वर्ष भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला इकाना स्टेडियम की पिच पर खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम मिलाकर लगभग 40 ओवर में मात्र 200 रन ही बना सकी थीं. इस मैच को लेकर पिच पर बहुत बवाल हुआ था. एक T-20 मुकाबले में इतने कम रन बने कि पिच क्यूरेटर को ही हटा दिया गया था. इसके बाद में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले इस मैदान में अप्रैल से लेकर जून के बीच में खेले गए थे, जिनमें से अधिकांश मैचों में अपेक्षाकृत कम स्कोर बना था. इस वजह से भी बहुत आलोचना का सामना स्टेडियम प्रशासन को करना पड़ा था. इसके बाद में नए सिरे से इस पिच की मरम्मत जुलाई से शुरू की गई थी. पिछले महीने यह पिच पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. अब विश्वकप के लिए दावा है कि इकाना स्टेडियम के पांचों मैचों में छह रन प्रति ओवर के औसत से स्कोर बनेंगे. जिससे 300 रन का स्कोर दर्शकों को देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें : विश्व कप क्रिकेट के शानदार मुकाबले का गवाह बनेगा लखनऊ, जानिए कौन-कौन सी टीमें भिड़ेंगी

यह भी पढ़ें : ICC Men's Cricket World Cup 2023 : रामोजी फिल्म सिटी में आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम के निदेशक उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि 'हमने पिच पर बहुत काम किया है. जो तकनीकी कमियां थीं, वह अब दूर कर ली गई हैं. इसलिए हमारा दावा है कि प्रत्येक मैच में हम छह के औसत से रन बनवाने वाले विकेट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 300 रन से अधिक का स्कोर होगा तो दर्शकों को मुकाबला देखने में मजा आएगा. इसलिए आउटफील्ड से लेकर मैंचों के लिए बनाए जा रही पिचों में सकारात्मक बदलाव जरूर नजर आएगा.'

यह भी पढ़ें : पानी औऱ नमक के केमिकल लोचे की वजह से इकाना स्टेडियम की पिच पर नहीं बन रहे थे रन, वर्ल्ड कप के लिए हो रहा यह काम

यह भी पढ़ें : ICC ODI World Cup 2023 Trophy: रामोजी फिल्म सिटी में धूम-धाम के साथ प्रदर्शित की गई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जानिए कैसा रहा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details