चंद्रपुर: जिले के कुछ गांवों में अटल आहार योजना में कथित घोटाला सामने आया है. आरोप है कि गांव की आबादी से ज्यादा लाभार्थियों की संख्या देखी गई. यहां लाभार्थियों की संख्या कागजों में बढ़ा दी गई. इस योजना के माध्यम से विदर्भ में लगभग 400 करोड़ रुपये का कथित भ्रष्टाचार हुआ है और महाराष्ट्र में यह आंकड़ा एक हजार करोड़ रुपये से अधिक है.
राज्य सरकार ने सरकारी भवनों के निर्माण में लगे पंजीकृत श्रमिकों को दो समय के भोजन की सुविधा प्रदान करने के लिए अटल आहार योजना शुरू की थी. इसके माध्यम से श्रमिकों को दो समय का भोजन उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि, चंद्रपुर जिले में इस अटल आहार योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां फर्जी मजदूरों के नाम लाभार्थी मजदूरों की सूची में शामिल कर मोटी रकम वसूल किया गया.
कोरपना तालुक के पिपरदा गांव की आबादी 700 है. हालांकि, कागजों पर यहां मजदूरों की संख्या 735 बताई गई है. जिन गांवों में कोई सरकारी काम नहीं है, वहां से भी राशि वसूल की गई है. इस पूरे घोटाले को राकांपा के पदाधिकारी आबिद अली और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश देवताले सामने लाए हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि पूरे प्रदेश में एक ही तरह से करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया. ऐसे में अब अटल आहार योजना के क्रियान्वयन पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है.