मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Aries : अगर आप कलाकार या ऊंचे पद पर हैं तो जीवन में मुकाम हासिल होगा. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.
Lucky Colour: Cream
Lucky Day: Tue
सप्ताह का उपाय : ताम्बे के बर्तन में जल शिवलिंग पर अर्पित करे.
सावधानी : बीमारी को छोटा न समझें ; डॉक्टरी मशवरा लें
जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य पी खुराना वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Taurus : अचानक किसी महापुरुष/गुणी व्यक्ति से मुलाक़ात होगी
लम्बी दूरी की यात्रा का योग बनेगा
Lucky Colour: Red
Lucky Day: Fri
सप्ताह का उपाय : पीपल की जड़ में मीठा दूध अर्पित करें
सावधानी : कानून से छेड़छाड़ न करें
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
Gemini: किये गए प्रयास सफल होंगे, उन्नति होगी
आपके प्रेम संबंध और मजबूत बनेंगे.
Lucky Colour: Green
Lucky Day: Mon
सप्ताह का उपाय: हरा चारा गाय को खिलायें.
सावधानी: दिल की बजाय दिमाग से काम लें.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
cancer : शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.
रुके कार्य पूर्ण होंगे. भाग्य साथ देगा.
Lucky Colour: Purple
Lucky Day: Thu
सप्ताह का उपाय: एक मुट्ठी चावल धर्मस्थान पर अर्पित करें.
सावधानी: रूखा व्यवहार न करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Leo : अपनी प्रिय वस्तुओं को संभालकर रखें.
मकान /जायदाद खरीदने का योग बनेगा.
Lucky Colour: Saffron
Lucky Day: Sat
सप्ताह का उपाय: लाल गुलाब के 9 फूल धर्मस्थान पर अर्पित करें.
सावधानी: जरूरत से ज्यादा न खायें ; अपनी सेहत का ध्यान रखें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Virgo: किसी धार्मिक स्थान की यात्रा होगी.
खुब मेहनत करेंगे ; प्रशंसा के पात्र बनेंगे.
Lucky Colour: White
Lucky Day: Tue
सप्ताह का उपाय: भोजपत्र पर इच्छा लिखकर इष्टदेव के चरणों में रखें.
सावधानी : अपनी क्षमता को छुपाये नहीं.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Libra: कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो न करें; समय अनुकूल नहीं.
किसी पर निर्भर होकर कोई कार्य न करें अन्यथा हानि होगी.
Lucky Colour: Pink
Lucky Day: Wed
सप्ताह का उपाय : चारमुखी आटे का दीया धर्मस्थान पर जलायें
सावधानी : धोखे का योग है, सतर्क रहें.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Scorpio: सप्ताह की शुरुआत में कोई इच्छापूर्ति होगी
परिवार में सुखी वातावरण रहेगा.
Lucky Colour: Blue
Lucky Day: Thu
सप्ताह का उपाय: सिंदूर-चावल का तिलक लगाएं.
सावधानी : दो नावों में पैर न रखें.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
sagittarius:अचानक धन आएगा, मगर रुकेगा नहीं, खर्च बढ़ेंगे.
आपसी गलतफहमी दूर होंगी; जीवन में आनंद आएगा.
Lucky Colour: Grey
Lucky Day: Fri
सप्ताह का उपाय : केले के पेड़ पर चना-दाल अर्पित करें.
सावधानी : आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
Capricorn: अगर मन की बात करना चाहते हैं, समय अनुकूल
संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा.
Lucky Colour: Mahroon
Lucky Day: Mon
सप्ताह का उपाय :लौंग की माला बनाकर धर्मस्थान पर रखें.
सावधानी : शॉर्टकट न अपनायें, मेहनत करें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
Aquarius:आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी. सप्ताहांत में करियर से जुडी कुछ परेशानी आ सकती है.
Lucky Colour: Yellow
Lucky Day: Fri
सप्ताह का उपाय : घर के मुख्यद्वार पर आटे का स्वास्तिक बनायें.
सावधानी : माता -पिता/बड़ों की बात को ध्यान से सुनें; अमल करें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
Pisces: जीवन में कुछ नयापन आएगा; नए अवसर मिलेंगे, समय का लाभ उठायें.
कोर्ट-कचेहरी के मामलों में विजय प्राप्त होगी.
Lucky Colour: Lemon
Lucky Day: Tue
सप्ताह का उपाय : घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
सावधानी : मान-मर्यादा का ख़ास ध्यान रखें.
इस सप्ताह के टिप्स (Tip of the Week)
अगर विदेश से जुडी समस्या है ? क्या करें
सोमवार के दिन नदी के किनारे की मिट्टी खोदकर मिटटी के बर्तन में भर लें. ढक्कन लगाकर / उसके ऊपर दिया जलाएं. 11 बार ॐ के केतवे नमः मंत्र का जाप करें और विसर्जित कर दें. ऐसा सात सोमवार करें.
लाभ: विदेश से जुड़ी समस्या दूर होगी