दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (25 से 31 जुलाई) : जानें इस सप्ताह किस राशि के लोगों को कौन सा रंग दिलाएगा सफलता - Gemini

क्या कहते हैं इस हफ्ते आपके सितारे. राशियों के हिसाब से जाने इस हफ्ते का अपना गुडलक, कौन सा रंग होगा शुभ. टिप में जाने क्या करने से जा पाएंगे आप विदेश. घर में कैसे आएगी बरकत? कौन सी राशि के जातक शत्रुओ पर प्राप्त करेंगे विजय? ये सब आपको बता रहे हैं देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य, आचार्य पी.खुराना.

ज्योतिष
ज्योतिष

By

Published : Jul 25, 2021, 12:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 7:57 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Aries : अगर आप कलाकार या ऊंचे पद पर हैं तो जीवन में मुकाम हासिल होगा. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.

Lucky Colour: Cream

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : ताम्बे के बर्तन में जल शिवलिंग पर अर्पित करे.

सावधानी : बीमारी को छोटा न समझें ; डॉक्टरी मशवरा लें

जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य पी खुराना

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Taurus : अचानक किसी महापुरुष/गुणी व्यक्ति से मुलाक़ात होगी

लम्बी दूरी की यात्रा का योग बनेगा

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : पीपल की जड़ में मीठा दूध अर्पित करें

सावधानी : कानून से छेड़छाड़ न करें

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)

Gemini: किये गए प्रयास सफल होंगे, उन्नति होगी

आपके प्रेम संबंध और मजबूत बनेंगे.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय: हरा चारा गाय को खिलायें.

सावधानी: दिल की बजाय दिमाग से काम लें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

cancer : शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.

रुके कार्य पूर्ण होंगे. भाग्य साथ देगा.

Lucky Colour: Purple

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय: एक मुट्ठी चावल धर्मस्थान पर अर्पित करें.

सावधानी: रूखा व्यवहार न करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Leo : अपनी प्रिय वस्तुओं को संभालकर रखें.

मकान /जायदाद खरीदने का योग बनेगा.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Sat

सप्ताह का उपाय: लाल गुलाब के 9 फूल धर्मस्थान पर अर्पित करें.

सावधानी: जरूरत से ज्यादा न खायें ; अपनी सेहत का ध्यान रखें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Virgo: किसी धार्मिक स्थान की यात्रा होगी.

खुब मेहनत करेंगे ; प्रशंसा के पात्र बनेंगे.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय: भोजपत्र पर इच्छा लिखकर इष्टदेव के चरणों में रखें.

सावधानी : अपनी क्षमता को छुपाये नहीं.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Libra: कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो न करें; समय अनुकूल नहीं.

किसी पर निर्भर होकर कोई कार्य न करें अन्यथा हानि होगी.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : चारमुखी आटे का दीया धर्मस्थान पर जलायें

सावधानी : धोखे का योग है, सतर्क रहें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Scorpio: सप्ताह की शुरुआत में कोई इच्छापूर्ति होगी

परिवार में सुखी वातावरण रहेगा.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय: सिंदूर-चावल का तिलक लगाएं.

सावधानी : दो नावों में पैर न रखें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)

sagittarius:अचानक धन आएगा, मगर रुकेगा नहीं, खर्च बढ़ेंगे.

आपसी गलतफहमी दूर होंगी; जीवन में आनंद आएगा.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : केले के पेड़ पर चना-दाल अर्पित करें.

सावधानी : आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

Capricorn: अगर मन की बात करना चाहते हैं, समय अनुकूल

संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय :लौंग की माला बनाकर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : शॉर्टकट न अपनायें, मेहनत करें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

Aquarius:आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी. सप्ताहांत में करियर से जुडी कुछ परेशानी आ सकती है.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : घर के मुख्यद्वार पर आटे का स्वास्तिक बनायें.

सावधानी : माता -पिता/बड़ों की बात को ध्यान से सुनें; अमल करें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)

Pisces: जीवन में कुछ नयापन आएगा; नए अवसर मिलेंगे, समय का लाभ उठायें.

कोर्ट-कचेहरी के मामलों में विजय प्राप्त होगी.

Lucky Colour: Lemon

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

सावधानी : मान-मर्यादा का ख़ास ध्यान रखें.

इस सप्ताह के टिप्स (Tip of the Week)

अगर विदेश से जुडी समस्या है ? क्या करें

सोमवार के दिन नदी के किनारे की मिट्टी खोदकर मिटटी के बर्तन में भर लें. ढक्कन लगाकर / उसके ऊपर दिया जलाएं. 11 बार ॐ के केतवे नमः मंत्र का जाप करें और विसर्जित कर दें. ऐसा सात सोमवार करें.

लाभ: विदेश से जुड़ी समस्या दूर होगी

Last Updated : Jul 25, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details