साप्ताहिक राशिफल : लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी, और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए. Horoscope Weekly . Weekly rashifal .
मेष लग्नराशि :
यह सप्ताह नौकरी करने वालों के लिए बहुत अच्छा बना रह सकता है. यात्रा का योग भी रहेगा. व्यवसाय से सम्बंधित लोगो को नये कार्य मिल सकते है तथा पूरा हफ्ता लाभ देने वाला रहेगा. लोगो पर आपकी वाणी का अच्छा प्रभाव पड़ेगा तथा लोग आपकी द्वारा कही बातों पर अमल करेंगे. धन लाभ को लेकर स्तिथियां अच्छी बनी हुई हैं. जीवन साथी तथा प्रेमी जातकों के लिए कुछ उतार चढ़ाव भरा बना रह सकता है.
वृषभ लग्नराशि :
इस सप्ताह आप अधिक परिश्रम करेंगे. आप ऐसा महसूस कर सकते है कि आपके द्वारा किये जा रहे परिश्रम का आपको उचित फल प्राप्त नहीं हो रहा है. घबराए नहीं, आपके द्वारा किये परिश्रम का लाभ आपको मिलेगा. माता का सुख मिलेगा तथा छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं. अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेगे. पिता तुल्य लोगो का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है.
मिथुन लग्नराशि :
यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ परेशानी दे सकता है. कुछ न कुछ छोटी मोटी तकलीफ चलती रह सकती है, अतः अपने खाने-पीने और अपनी दिनचर्या का ध्यान रखें. भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में समय अच्छा बना रहेगा, रेगुलर इनकम के अतिरिक्त धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. संतान पक्ष की तरफ से मन प्रसन्न होगा.
कर्क लग्नराशि :
यह सप्ताह आर्थिक लाभ को लेकर अच्छा बना रह सकता है. अचानक धन प्राप्ति के योग उत्पन्न हो सकते है. नौकरी पेशा वर्ग को अपने कार्य क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त होगी. व्यापारिक वर्ग के लोगो को अधिक परिश्रम की आवश्यकता हो सकती है. संतान के लिए समय अच्छा बना रहेगा और पढ़ाई कर रहे छात्रों को उनकी मेहनत का उचित परिणाम प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्क़ते हो सकती हैंं, अतः ध्यान रखे.
सिंह लग्नराशि :
इस सप्ताह भाग्य का पक्ष कमजोर बने रहने के बावजूद आप अपने पराक्रम से कार्यो में सफलता प्राप्त करेंगे तथा कार्यो में अधिक व्यस्त रह सकते है. यात्राएं हो सकती हैं. माता का सुख मिलेगा तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन को लेकर कुछ खींचातानी बनी रह सकती है तथा खर्चो में अचानक वृद्धि हो सकती है. अत्यधिक थकान आपको शारीरिक समस्या दे सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी.
कन्या लग्नराशि :
इस सप्ताह यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है, तथा साथ ही साथ खर्चो में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते आप किसी पारिवारिक समारोह मैं भाग ले सकते है. भाग्य के सहयोग के चलते आपके सभी कार्य बिना किसी रुकाबट के पूर्ण होते रहेगे. व्यापारिक वर्ग के लोगो को इस हफ्ते अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी वर्ग को कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियो का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. क्रोध से बचें.
तुला लग्नराशि :