Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह,जानें इस साप्ताहिक राशिफल में - mesh rashi fal
मेष- आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. इस हफ्ते आपका पराक्रम बहुत अच्छा बना रहेगा. वृषभ- आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन में इस हफ्ते आपको थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की सलाह रहेगी. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly . Weekly rashifal .
साप्ताहिक राशिफल
By
Published : May 29, 2023, 12:54 PM IST
मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. इस हफ्ते आपका पराक्रम बहुत अच्छा बना रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिल सकते हैं. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता अच्छे परिणाम दे सकता है. सेहत को लेकर अगर कोई समस्या बनी हुई थी, तो वह इस हफ्ते दूर हो सकती है. धन लाभ के योग बनेंगे. यात्रा का योग बन सकता है. हफ्ते का अंतिम भाग धन का खर्च वाला हो सकता है.
वृषभ लग्नराशि :
इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों की सेहत अच्छी बनी रहेगी. इस हफ्ते भाग्य आपके लिए मददगार बना रहेगा. आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन में इस हफ्ते आपको थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की सलाह रहेगी. नौकरी वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे तथा सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा. धन का लाभ आपको इस हफ्ते अच्छा मिल सकता है. मित्र वर्ग के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
मिथुन लग्नराशि :
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को शुरुआती भाग में सेहत संबंधी कोई समस्या परेशान कर सकती है. कुछ व्यर्थ के खर्च भी आपको इस हफ्ते परेशान कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपके लिए स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी. इस हफ्ते व्यापारिक वर्ग के लोगों को कोई शुभ समाचार प्रसन्न कर सकता है. सेहत संबंधी मामलों के लिहाज से हफ्ता सकारात्मक बना रहेगा. इस हफ्ते आपको अधिकारी तथा सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा.
कर्क लग्नराशि :
इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को व्यापारिक लाभ मिलने के योग रहेंगे. इस हफ्ते आपकी संतान को कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ मिलने की संभावना रहेगी. आर्थिक लाभ के लिए आपके प्रयास इस हफ्ते सफल हो सकते हैं. इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा. हफ्ते के मध्य भाग में आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है. हफ्ते का अंतिम भाग आपको मान-सम्मान तथा कोई शुभ समाचार दे सकता है.
सिंह लग्नराशि :
इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को धन का लाभ मिल सकता है.अपको प्रॉपर्टी से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिल सकता है. व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छे फल देने वाला रहेगा. इस हफ्ते आपको साझेदारी वाले कार्यो से लाभ मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बहुत बढ़िया बना रहेगा. हफ्ते के अंत में अपनी सेहत तथा खर्च पर ध्यान दें. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता लाभ देने वाला रहेगा.
कन्या लग्नराशि :
इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को धन संबंधी मामलों में अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे. प्रेमी वर्ग को इस हफ्ते कोई शुभ समाचार प्रसन्नता दे सकता है. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता उनकी परेशानी दूर करने वाला रहेगा. हफ्ते के मध्य भाग में आपके खर्च बढ़ सकते हैं. साथ ही, आप सेहत को लेकर कोई दिक्कत महसूस कर सकते हैं. कामकाज के लिहाज से यह हफ्ता आपको लाभ देने वाला बना रहेगा. गलत विचारों से दूर रहने की सलाह रहेगी.
तुला लग्नराशि :
इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को शुरुआत में कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं. इस हफ्ते आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते घरेलू सामग्री पर आपका धन खर्च हो सकता है. सेहत के लिहाज से यह हफ्ता आपको मिलेजुले फल देने वाला रहेगा. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा. हफ्ते का अंतिम भाग आपको अच्छा धन का लाभ दे सकता है. किसी काम को लेकर मन अशांत बना रह सकता है.
वृश्चिक लग्नराशि :
इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को मान-सम्मान मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते आपके घरेलू जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ सकती हैं. कामकाज के लिहाज से यह हफ्ता आपके पक्ष में बना रहेगा. इस हफ्ते आपको आलस्य के कारण कुछ समस्या हो सकती है. अधिकारी वर्ग के साथ आपका तालमेल बहुत अच्छा बना रहेगा. आपका क्रोध तथा चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है.
धनु लग्नराशि :
इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिल सकता है. आपका पारिवारिक जीवन इस हफ्ते अच्छा बना रहेगा. कामकाज को लेकर इस हफ्ते आपकी भाग-दौड़ बनी रह सकती है. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं. संतान के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा. आपके सम्मान में वृद्धि के योग रहेंगे. घरेलू कार्यो में आपका धन व्यय हो सकता है.
मकर लग्नराशि :
इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को धन का लाभ मिल सकता है. इस हफ्ते आपका जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इस हफ्ते आपके अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने के योग हैं. सेहत संबंधी मामलों में आपको यह हफ्ता कुछ समस्या दे सकता है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें. मित्र वर्ग का सहयोग आपको लाभ देगा. संतान के साथ कुछ मतभेद संभव है.
इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को शुरुआत में अच्छा धन का लाभ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपके ऊपर अधिक बोझ बना रह सकता है, लेकिप आपकी उन्नत्ति के योग रहेंगे. इस हफ्ते कुछ व्यर्थ के खर्च भी आपको परेशान कर सकते हैं. हफ्ते का मध्य भाग आपको सफलता देने वाला रहेगा. व्यापारिक वर्ग को अच्छे लाभ मिलने के योग हैं. इस हफ्ते धन का लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेगा.
मीन लग्नराशि :
इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को नौकरी तथा व्यापार के क्षेत्र शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. धन लाभ को लेकर चल रहे प्रयास इस हफ्ते आपको सफलता देंगे. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा. इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन उच्चकोटि का बना रहेगा. भाई तथा मित्र के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. यात्रा का योग बन सकता है. इस हफ्ते किसी कार्य के पूर्ण होने से मन को शांति मिलेगी.
(ज्योतिषी विशाल वार्ष्णेय कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक हैं. यह साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्नराशि के आधार पर आधारित है. ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा और जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है.)