मेष लग्नराशि :इस सप्ताह मेष राशि के जातकों में जोश और उत्साह का भरपूर संचार देखने को मिल सकता है.इस हफ्ते धन लाभ को लेकर स्तिथियां अच्छी बनी रहेंगी. हफ्ते के मध्य में किसी प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक दिक्कत आपको परेशान कर सकती है. व्यर्थ की वातार्लाप से अपने आप को दूर रखें.छात्र वर्ग को इस हफ्ते सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके मनोनुकूल बनी रहेगी.
वृषभ लग्नराशि :इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को आलस्य बना रहने से कार्यो में विलंबता बनी रह सकती है. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कामकाज का बोझ अधिक बना रह सकता है.आपको अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा. जॉब में प्रमोशन से संबंधित मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. सेहत संबंधी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है. हफ्ते का अंतिम भाग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.
मिथुन लग्नराशि :इस सप्ताह आपको मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. इस हफ्ते आपकी मुलाकात कुछ नए लोगों से हो सकती है, जो आपके कार्यो में मदद कर सकते हैं. धन लाभ के योग इस हफ्ते बहुत अच्छे बने रहेंगे. हफ्ते के मध्य में सेहत संबंधी मामलों में थोड़ी सावधानी रखें.अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जीवनसाथी के प्रति लगाव बढ़ेगा, उनकी सेहत का ध्यान रखें.
कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को नौकरी तथा व्यापारिक क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकते हैं.इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग आपके लिए मददगार बना रहेगा.इस हफ्ते धन संबंधी मामलों में आपको कुछ अवरोध का सामना करना पड़ सकता है. प्रेमी जीवन में आपसी तालमेल बिगड़ सकता है, अत: संयम से काम लें. इस दौरान हफ्ते आपके खर्चो में बढ़ोतरी हो सकती है तथा अनचाही यात्राएं आपको परेशान कर सकती हैं.
सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को अपनी दैनिक आय में वृद्धि देखने को मिल सकती है.व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह हफ्ता अच्छे लाभ तथा मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है.इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.हफ्ते के मध्य में व्यर्थ की बहसबाजी और लड़ाई झगड़े से अपने आप को दूर रखें.हफ्ते का अंत धन का लाभ देने वाला रहेगा.
कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातक को सेहत को लेकर कोई समस्या परेशान कर सकती है.इस हफ्ते आपके खर्चो में वृद्धि संभव है.नौकरी-पेशा वर्ग के जातकों को पद लाभ मिल सकता है.कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का स्थान परिवर्तन संभव है.इस हफ्ते आपको आय के नए मार्ग मिल सकते हैं.पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय अच्छा बना रहेगा.जीवनसाथी से तालमेल अच्छा बना रहेगा.
तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को किए गए निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है.इस हफ्ते आपको शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना रहेगी.कार्यस्थल पर आपको इस हफ्ते सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.अधिकारी वर्ग के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.सेहत को लेकर इस हफ्ते के मध्य में कोई तकलीफ आपको परेशान कर सकती है.इस हफ्ते धार्मिक यात्रा तथा खर्च संभव है.
वृश्चिक लग्नराशि :इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक अपने जीवन में कुछ अच्छे बदलाव कर सकते हैं.कार्यक्षेत्र में स्थितियां सामान्य बनी रह सकती हैं.इस हफ्ते मकान व जमीन से संबंधित कोई लाभ आपको मिल सकता है.जीवनसाथी तथा अपनी सेहत को लेकर इस हफ्ते आपको दिक्कतें हो सकती हैं, विषेशकर हड्डियों तथा मांसपेशियों के दर्द.जमीन जायदाद से संबंधित कार्य में इस हफ्ते आपको सफलता मिल सकती है.