मेष राशि (ARIES) : 27 जुलाई, 2023 बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. आज आपको सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी. व्यापार में भागीदारी के काम से लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों की भी अधिकारी प्रशंसा करेंगे.
वृषभ राशि (TAURUS)
बृहस्पतिवार के दिन चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. रुके हुए काम आज पूरे होंगे. बीमार व्यक्ति आज स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव करेंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अभी लाभ का बना हुआ है.
मिथुन राशि (GEMINI)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आज का दिन शुभ फलदायी और लाभकारी है. व्यापार एवं नौकरी में आय बढ़ेगी. घर में शुभ-प्रसंगों का आयोजन होगा. प्रियजनों से मिलन आनंददायक होगा. आप समय पर काम कर पाने की स्थिति में होंगे.
कर्क राशि (CANCER)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. धन खर्च होगा.आज कार्यस्थल पर आपको अतिरिक्त मेहनत की जरूरत होगी. कोई अरुचिकर काम भी करना पड़ सकता है. आज कोई नया कोरोबार शुरू करने से बचें.
सिंह राशि (LEO)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. काम में सफलता और विरोधियों पर विजय मिलने के कारण आपके उत्साह और उमंग में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ ले सकेंगे. दोस्तों के साथ मिलकर आप नए काम के संबंध में कोई योजना बनाएंगे.
कन्या राशि (VIRGO)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आयात-निर्यात के व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी. व्यापार को आगे बढ़ाने संबंधी कोई कदम जरूर उठाएंगे. दोपहर के बाद आप परिवार के लोगों की भावनाओं को समझें और उनके लिए कोई उपहार जरूर खरीदें.