दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

27 july Rashifal : चंद्रमा आज तुला राशि में है, जानिए आज आपके राशिफल पर क्या पड़ेगा प्रभाव - 27 July Horoscope Today

Hindi Me Aaj Ka Rashifal : चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. वृषभ राशि वालों को कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. सिंह राशि वाले आज दोस्तों के साथ मिलकर आप नए काम के संबंध में कोई योजना बना सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.. 27 July Rashifal. 27 July Horoscope.

27 july Rashifal
आज का राशिफल

By

Published : Jul 27, 2023, 12:03 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 8:41 AM IST

मेष राशि (ARIES) : 27 जुलाई, 2023 बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. आज आपको सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी. व्यापार में भागीदारी के काम से लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों की भी अधिकारी प्रशंसा करेंगे.

वृषभ राशि (TAURUS)
बृहस्पतिवार के दिन चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. रुके हुए काम आज पूरे होंगे. बीमार व्यक्ति आज स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव करेंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अभी लाभ का बना हुआ है.

मिथुन राशि (GEMINI)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आज का दिन शुभ फलदायी और लाभकारी है. व्यापार एवं नौकरी में आय बढ़ेगी. घर में शुभ-प्रसंगों का आयोजन होगा. प्रियजनों से मिलन आनंददायक होगा. आप समय पर काम कर पाने की स्थिति में होंगे.

कर्क राशि (CANCER)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. धन खर्च होगा.आज कार्यस्थल पर आपको अतिरिक्त मेहनत की जरूरत होगी. कोई अरुचिकर काम भी करना पड़ सकता है. आज कोई नया कोरोबार शुरू करने से बचें.

सिंह राशि (LEO)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. काम में सफलता और विरोधियों पर विजय मिलने के कारण आपके उत्साह और उमंग में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ ले सकेंगे. दोस्तों के साथ मिलकर आप नए काम के संबंध में कोई योजना बनाएंगे.

कन्या राशि (VIRGO)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आयात-निर्यात के व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी. व्यापार को आगे बढ़ाने संबंधी कोई कदम जरूर उठाएंगे. दोपहर के बाद आप परिवार के लोगों की भावनाओं को समझें और उनके लिए कोई उपहार जरूर खरीदें.

तुला राशि (LIBRA)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आपकी कुशलता को लोगों के समक्ष रखने के लिए आज बेहतर अवसर है, उसका लाभ उठाएं. आपकी रचनात्मकता निखरेगी. तन और मन में अधिक ताजगी का अनुभव करेंगे. आर्थिक लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. कानूनी मामलों में आपको बहुत ध्यान रखना पड़ेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से लाभ हो सकेगा. व्यापार में नए ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई विशेष योजना बना सकेंगे. विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में नहीं लगेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. आज आपके व्यापार में आय बढ़ेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में परिश्रम का अच्छा फल प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के लिए भी दिन अच्छा है. आज आप नए काम के संबंध में कोई योजना बनाएंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. ऑफिस में अधिकारियों से बातचीत में बेहद ध्यान रखें. विरोधियों के साथ बहस से बचें. मौज-मस्ती में खर्च बढ़ेगा. विदेश से जुड़े कामों में सफलता मिल सकती है.

मीन राशि (PISCES)
बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति तुला राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. आज बीमारी के कारण खर्च में वृद्धि होगी. काम में थोड़ी कठिनाई आ सकती है. अचानक आर्थिक लाभ होने से आपकी कठिनाइयां दूर हो सकेगी. कार्यस्थल पर भी आपका मन नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jul 27, 2023, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details