17 July Rashifal : कैसा बीतेगा आज आपका दिन, पढ़ें आज का अपना राशिफल - Today Horoscope in hindi
Today Horoscope In Hindi : मेष राशि वाले आज नए काम आसानी से शुरू कर सकेंगे. मिथुन राशि वाले आज कारोबार में बड़ा लाभ कमा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..Aaj Ka Rashifal. 17 July Rashifal.
आज का राशिफल
By
Published : Jul 17, 2023, 12:04 AM IST
मेष राशि (ARIES) :आज 17 जुलाई, 2023 सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. आज आप नए काम आसानी से शुरू कर सकेंगे, परंतु आपके विचारों में स्पष्टता न होने से उलझन बढ़ने की आशंका है. व्यापार में प्रतियोगी को पछाड़ना मुश्किल होगा. अच्छी और लाभदायक यात्रा की संभावना है.
वृषभ राशि (TAURUS) आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. नए काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा है. कलाकार, लेखक और साहित्यकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. आपकी वाणी के कारण आपके काम में प्रगति होगी और अन्य लोग उससे प्रभावित होंगे.
मिथुन राशि (GEMINI) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. आज आपको लाभ होने की उम्मीद है. आज आर्थिक लाभ के साथ आपको उपहार भी मिल सकता है. आज कोई पुरानी चिंता दूर होने से आप खुशी महसूस करेंगे. कार्यस्थल पर आपके काम आसानी से पूरे हो सकेंगे.
कर्क राशि (CANCER) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में है. आज आकास्मिक खर्च बढ़ सकता है. विवाद से दूर रहने की सलाह आपको दी जाती है. आर्थिक नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी.
सिंह राशि (LEO) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में है. आज आपको विविध लाभ मिल सकते हैं. नौकरी या बिजनेस में पदोन्नति तथा आय में वृद्धि हो सकती है. नये कारोबार में निवेश के लिए आज का दिन बेहतर है.
कन्या राशि (VIRGO) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. नए काम का आरंभ करने के लिए अपने जो योजना बनाई है, उस पर अमल करने के लिए यह समय बहुत अनुकूल है. बिजनेस में भी लाभ होने का योग है. नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है.
तुला राशि (LIBRA) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. साहित्य में रुचि रखने वाले बौद्धिक लोगों से मिलकर ज्ञान की चर्चा में समय व्यतीत होगा. नए काम की शुरुआत आप कर पाएंगे. किसी लंबे सफर पर या किसी धार्मिक यात्रा पर जाना हो सकता है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. आपको गलत और गैरकानूनी काम से आज दूर ही रहना चाहिए. दुर्घटना की भी आशंका है. किसी बात का डर हो, तो ध्यान करके मन को शांत रखें. सकारात्मक विचारों से मन शांत बना रहेगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. पार्टनरशिप के काम से लाभ हो सकता है. मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी बात की जल्दबाजी आपको नुकसान करवा सकती है. आप किसी भी बात का विश्लेषण अच्छे से कर सकेंगे.
मकर राशि (CAPRICORN) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. व्यापार में वृद्धि और आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए आज का दिन अच्छा है. नौकरी में आपको उन्नति मिलेगी. कार्यस्थल पर कोई नया काम आपको मिल सकता है. पैसे का लेन-देन अच्छी तरह से कर सकेंगे. जो लोग आयात-निर्यात का काम करते हैं, वे लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
कुंभ राशि (AQUARIUS) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. यदि काम में असफल होंगे, तो हताशा आएगी. अचानक धन खर्च हो सकता है. साहित्य संबंधी प्रवृत्तियों के लिए आज का दिन अच्छा है. टारगेट पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत की जरूरत होगी.
मीन राशि (PISCES) सोमवार को मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. मन में किसी बात की उलझन हो सकती है. ऐसी स्थिति के कारण आप समय पर काम पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे. आर्थिक नुकसान हो सकता है और प्रतिष्ठा को कलंक पहुंच सकता है. नौकरी या व्यापार में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. संपत्ति के दस्तावेज बनाते समय में विशेष ध्यान रखें.