13 July Rashifal : आज किन राशियों को होगा धन लाभ, कौन करेगा आर्थिक संकटों का सामना - Horoscope Today
Today Horoscope : चंद्रमा आज वृषभ राशि में है. कई राशियों से जुड़े के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा. वहीं कई लोगों को आज आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर..
आज का राशिफल
By
Published : Jul 13, 2023, 12:06 AM IST
मेष राशि (ARIES) :चंद्रमा आज 13 जुलाई, 2023 बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. आज आर्थिक मामलों के लिए दिन मध्यम फलदायी है. खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है. कार्यालय में सहकर्मियों से आपको लाभ होगा. किसी लालच में आकर किया गया निवेश आपको नुकसान में डाल सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS) चंद्रमा बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. धन लाभ की संभावना है. धन सम्बंधी विषयों के लिए अलग योजना बना पाएंगे. कार्यस्थल के टारगेट पूरे होने से मन में प्रसन्नता छायी रहेगी. अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI) चंद्रमा बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. आज का दिन कष्टदायी होने से हर काम में सावधानी बरतें. कार्यस्थल पर किसी से विवाद आगे आपको नुकसान पहुंचा सकता है. आकस्मिक खर्च के लिए तैयार रहें.
कर्क राशि (CANCER) चंद्रमा बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. व्यापार में लाभ होगा. आय के सोर्स में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोग पूरी ऊर्जा से अपना काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. धन का सुयोजित आयोजन कर पाएंगे. परिवार की जरूरत पर धन खर्च होगा.
सिंह राशि (LEO) चंद्रमा बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. आज का दिन नौकरी और व्यवसाय के लिए लाभदायक है. अपने काम से सभी को प्रभावित करेंगे. अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे. पदोन्नति की संभावना भी है.
कन्या राशि (VIRGO) चंद्रमा आज वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से नवें भाव में होगा. विदेश जाने का अवसर मिलेगा. दोस्तों से लाभ मिलेगा. कार्यालय में उच्च अधिकारियों से बातचीत में सावधान रहें. हालांकि आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
तुला राशि (LIBRA) चंद्रमा आज वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. आज आपको अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है. हालांकि आपको अभी नए काम शुरू नहीं करना चाहिए. आज आपको केवल अपने पेंडिंग काम पूरा करने में ध्यान लगाना चाहिए. कार्य स्थल पर टारगेट पूरा करने में आपको अतिरिक्त समय लग सकता है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) चंद्रमा बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा. आज आपके दैनिक काम में परिवर्तन हो सकेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आप नए पोशाक और वाहन भी खरीद सकेंगे. भागीदारी में लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
धनु राशि (SAGITTARIUS) चंद्रमा बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से छठे भाव में होगा. आर्थिक और व्यापारिक आयोजन के लिए आज का दिन शुभ है. नौकरी व्यवसाय में उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा. आय और व्यय में बैलेंस बना रहेगा. इससे मन को संतुष्टि मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है.
मकर राशि (CAPRICORN) चंद्रमा बृहस्पतिवार को वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. लेखन और साहित्य से संबंधित प्रवृत्तियों में आपकी सृजनात्मकता दिखाई देगी, फिर भी मन के किसी कोने में आपको अस्वस्थता का अनुभव होगा. परिणाम स्वरूप शारीरिक थकान और उदासी बनी रहेगी. इस कारण कार्यस्थल पर भी आपके काम करने की गति में कमी आएगी. उच्च पदाधिकारियों या प्रतिस्पर्धियों के साथ चर्चा में उतरना हितकर नहीं है.
कुंभ राशि (AQUARIUS) चंद्रमा आज वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. धन कमाने की नई योजना बन सकती है. महिलाएं आभूषण, वस्त्र, सौंदर्य-प्रसाधन खरीदने में पैसा खर्च करेंगी. माता से लाभ होने की संभावना है. जमीन, मकान एवं वाहन आदि के सौदों में ध्यान रखना आवश्यक है. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में सफलता मिलेगी.
मीन राशि (PISCES) चंद्रमा आज वृषभ राशि में है. यह आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. अति आवश्यक काम को पूरा करने के लिए आज का दिन अच्छा है. कार्यस्थल पर पिछले कई दिनों से अधूरा पड़ा काम आज पूरा हो सकता है. आपकी रचनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी. वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण काम सफल होंगे.