मेष राशि (ARIES) आज 26 जून, 2023 सोमवार के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय और नौकरी में संतोष का अनुभव करेंगे. आज आप अपना काम समय पर कर पाने की स्थिति में रहेंगे. सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि (TAURUS)
आज के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है.धन की व्यवस्थित योजना बनाने के लिए आज का दिन अनुकूल है. किसी जगह निवेश भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा.आज मेहनत की अपेक्षा परिणाम कम मिलने पर भी निराश नहीं होंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
सोमवार के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. मानसिक और शारीरिक थकान हो सकती है. इस कारण कार्यस्थल पर आपको थोड़ी दिक्कत आ सकती है. आज किसी के साथ भी वाद-विवाद ना करें. आज आप संवेदनशील रहेंगे.
कर्क राशि (CANCER)
सोमवार के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. नए वस्त्र या आभूषण खरीदने की योजना भी बना सकते हैं. आज आकास्मिक धन का खर्च होगा. आज परिजनों की जरूरत पर धन खर्च करेंगे. धन को लेकर परिजनों के साथ मतभेद रहेगा.
सिंह राशि (LEO)
सोमवार के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज आकस्मिक खर्च की भी तैयारी रखें. दोपहर के बाद भी किसी काम में बिना सोचे समझे निर्णय ना लें. घर में संतान की जरूरत और उनके वस्त्र आभूषण पर पैसा खर्च करेंगे. व्यापार और नौकरी में लाभ मिलेगा.
कन्या राशि (VIRGO)
सोमवार के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. आज का आपका दिन शुभ फलदायी है. व्यापार के लिए आज का दिन लाभदायी होगा. मन आनंदित रहेगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. घर पर जरूरत का सामान खरीद सकते हैं.
तुला राशि (LIBRA)
आज सोमवार के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा 12वें भाव में है. आय से अधिक व्यय होगा. आप किसी का भला करने जाएंगे, लेकिन उसका प्रतिफल अच्छा नहीं मिलेगा. कार्यस्थल पर आज आपको केवल अपने काम से काम रखना चाहिए.