6 June Rashifal : इन राशियों के लोग रहें सावधान, नहीं तो आपके कारोबार व नौकरी पर दिखेगा निगेटिव असर - आज कैसा बीतेगा आपका दिन
किसी भी व्यक्ति के राशिफल में क्या कुछ है, इसका निर्धारण ज्योतिष विज्ञान के जानकर ग्रह-नक्षत्रों की गणना के आधार पर करते हैं. जानें आज आपकी राशिफल में क्या है. पढ़ें पूरी खबर.. Horoscope 6 June 2023. Today Rashifal. AAJ KA RASHIFAL
आज का राशिफल
By
Published : Jun 6, 2023, 12:16 AM IST
मेष राशि (ARIES) : आज चंद्रमा की स्थिति 06 जून, 2023 मंगलवार को धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों और महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपको चर्चा और विवाद को टालना चाहिए. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए किसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. स्वभाव में उग्रता बढ़ने से आपका काम बिगड़ सकता है, इसलिए उग्रता को अंकुश में रखना हितकर है.
वृषभ राशि (TAURUS) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. आज प्रवास न करना आपके हित में है. यात्रा में विघ्न आ सकता है. समय पर काम पूरा नहीं होने से आपका मन उदास रह सकता है. आध्यात्मिक अध्ययन और ध्यान से आपको मानसिक राहत मिलेगी. निवेश को लेकर अभी कोई योजना नहीं बनाएं.
मिथुन राशि (GEMINI) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. आपके जीवन में किसी प्रणय प्रसंग की शुरुआत हो सकती है. सार्वजनिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. आपके लिए समय अच्छा है. नौकरीपेशा लोगों को कोई नया काम भी मिल सकता है. अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.
कर्क राशि (CANCER) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. . आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. कार्य में सफलता और यश मिलने से मन उत्साह में रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में लाभ होगा. साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. आपका कोई पुराना अधूरा काम पूरा हो सकेगा. आर्थिक लाभ होने के योग हैं.
सिंह राशि (LEO) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आज आप तन-मन से स्वस्थ महसूस करेंगे. इस कारण कार्यस्थल पर आपकी ऊर्जा अच्छी रहेगी. आपको कोई नया काम भी मिल सकता है. आप रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे. साहित्य के क्षेत्र में कुछ नया लिखने की प्रेरणा आपको होगी.
कन्या राशि (VIRGO) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. सार्वजनिक रूप से मानहानि होने की आशंका रहेगी. स्थायी संपत्ति और वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले सावधानी बरतें. हालांकि दोपहर के बाद आपकी स्थिति में सुधार हो सकता है, लेकिन फिर भी धैर्य के साथ दिन गुजारें.
तुला राशि (LIBRA) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. धन लाभ के योग हैं. पूंजी निवेश के लिए अनुकूल दिन है. कार्यस्थल पर आपका मन किसी नए काम में लगेगा. व्यापार के लिए किसी नए व्यक्ति से मीटिंग होगी. विदेश से अच्छे समाचार आएंगे. आज नए काम का आरंभ कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. अनावश्यक धन खर्च न हो, इसका ध्यान रखें. आज आप केवल अपने काम में ध्यान लगाएं. दूसरों के साथ साधारण बातचीत में भी विवाद होने की आशंका रहेगी. विद्यार्थियों को विद्या प्राप्ति में अवरोध आएगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS) मंगलवार को चंद्रमा की स्थिति धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. किसी तीर्थयात्रा या किसी धार्मिक स्थल पर जाना हो सकता है. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. व्यवसाय को बढ़ाने की कोई योजना बना सकते हैं. भागीदारी के काम से आपको लाभ होगा.
मकर राशि (CAPRICORN) चंद्रमा की स्थिति मंगलवार को धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. आपको स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी. मानसिक भय हो सकता है. व्यवसाय में दूसरों की दखल से परेशान हो सकते हैं. धर्म और समाज से सम्बंधित कामों के पीछे पैसे खर्च हो सकते हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा. शत्रुओं से कष्ट हो सकता है. आंख में पीड़ा हो सकती है. कर्ज होने की संभावना है.
कुंभ राशि (AQUARIUS) चंद्रमा की स्थिति मंगलवार को धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा 11वें भाव में होगा. आज नए काम की शुरुआत होगी. नई योजना बना सकेंगे. नौकरी और व्यवसाय के लिए भी अनुकूल दिन है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. समय पर आपके काम पूरे होने से आपकी प्रशंसा होगी. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कोई मीटिंग कर सकते हैं.
मीन राशि (PISCES) आज चंद्रमा की स्थिति 06 जून 2023 मंगलवार को धनु राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. आप व्यवसाय और नौकरी में प्रगति कर सकेंगे. अधिकारी आपको प्रोत्साहन देंगे, इसलिए आपको आनंद होगा. व्यापार में लाभ होगा. बकाया राशि की वसूली होगी. किसी निवेश की योजना बनाएंगे, जिससे आगे आपको बड़ा लाभ मिल सकेगा.