Horoscope 1 June 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल - आज का राशिफल
Today HOROSCOPE: ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से हर व्यक्ति के राशिफल पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. जानें राशिफल के हिसाब से आपके जीवन पर क्या प्रभाव रहेगा. Horoscope 1 June 2023. Today Rashifal. AAJ KA RASHIFAL.
आज का राशिफल
By
Published : Jun 1, 2023, 12:15 AM IST
मेष राशि (ARIES): 01 जून, 2023 बृहस्पतिवार के दिन तुला राशि चंद्रमा के सातवें भाव में होगा. आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों की प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे. कार्यस्थल पर अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. धन की बेहतर आवक होगी. व्यापारियों के लिए समय लाभदायक है.
वृषभ राशि (TAURUS) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा छठे भाव में होगा. आपका आजका दिन शुभ फलदायी साबित होगा. निर्धारित काम सफलता से पूरे होंगे. आर्थिक लाभ होगा. नौकरीपेशा वर्ग को नौकरी में लाभ होगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आपके लिए समय लाभ का बना रहेगा.
मिथुन राशि (GEMINI) बृहस्पतिवार के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए पांचवें भाव में होगा. इस दौरान आपको किसी नए काम की शुरुआत नहीं करने और यात्रा पर नहीं जाने की सलाह दी जाती है. आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायी है, इसलिए किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं करें. आज आपकी बातों से आज किसी का मन दु:ख सकता है.
कर्क राशि (CANCER) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए चौथे भाव में होगा. व्यापार में नुकसान हो सकता है. जल्दबाजी में कोई काम नहीं करें. सहकर्मियों या परिजनों के साथ मनमुटाव और तकरार होने की संभावना है. सार्वजनिक रूप से मानहानि होने से दुःख होगा. धन खर्च तथा अपयश का योग है.
सिंह राशि (LEO ) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए तीसरे भाव में होगा. कार्य सफलता और विरोधियों पर विजय का नशा आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा, इससे प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. कारोबार या कार्यालय में किसी भी व्यक्ति से उलझने से बचें. कार्यालय में वरीय अधिकारी से किसी काम को लेकर अनबन हो सकता है.
कन्या राशि (VIRGO) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दूसरे भाव में होगा. गलत खर्च होने की आशंका है. विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं कर सकेंगे. किसी से अधिक विवाद या चर्चा में न पड़ें. यात्रा की संभावना है. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यापार में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. नये कारोबार के लिए आज के दिन बेहतर है.
तुला राशि (LIBRA) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए पहले भाव में होगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. मनोरंजन की प्रवृत्ति रहेगी. अपनी कला को बाहर लाने के सुनहरे अवसरों को हाथ से न जाने दें. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति अधिक निखरेगी. लव पार्टनर/ लाइफ पार्टनर के साथ पसंदीदा जगह पर ले जायें.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए बारहवें भाव में होगा. आर्थिक लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में संभलकर कार्य करना उचित रहेगा. ऑफिस में सहकर्मियों से लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए समय लाभ का बना हुआ है. नये काम के लिए आज का समय बेहतर है.
धनु राशि (SAGITTARIUS) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए ग्यारहवें भाव में होगा. व्यापार बढ़ाने के लिए किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं. यात्रा का आयोजन होगा. आय के साधनों में वृद्धि होगी. व्यापार में वृद्धि और लाभ होगा. उत्तम भोजन मिलने की संभावना है. परिजनों से काफी सहयोग मिलेगा.
मकर राशि (CAPRICORN) तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दसवें भाव में होगा. व्यवसाय में आपकी आय तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार के लिए होने वाला प्रवास लाभदायक साबित होगा. उच्च अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. पदोन्नति होने की संभावना है. लव पार्टनर/ लाइफ पार्टनर से संबंध बेहतर होंगे. बाहर घूमने का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि (AQUARIUS) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए नवें भाव में होगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों से विवाद ना हो, इसका ध्यान रखें. विरोधियों के साथ किसी विवाद में उतरना उचित नहीं है. किसी मीटिंग के लिए छोटी यात्रा का योग है. विदेश से जुड़े व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन सार्थक होगा.
मीन राशि (PISCES) आज के दिन तुला राशि का चंद्रमा आज आपके लिए आठवें भाव में होगा. आपका दिन मध्यम फलदायी है. अधिक परिश्रम वाले काम अभी टालें. व्यापार में उधार दिया धन मिल सकता है. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. विद्यार्थी समय पर अपना काम पूरा कर सकेंगे. बेहतर संस्थान में दाखिला का रास्ता साफ होगा. Horoscope 1 June 2023. Today Rashifal. AAJ KA RASHIFAL.