मेष राशि (Aries) : चंद्रमा आज 25 मई, 2023 बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. आज कार्यस्थल पर भी आपको मौन रहना होगा. आप ज्यादातर समय अपने काम में ही व्यस्त रहें. किसी से अनावश्यक विवाद हो सकता है. भोजन और नींद में अनियमितता रहने से उदासी होगी. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम है. अचल संपत्ति संबंधी चर्चा को टालें.
वृषभ राशि (Taurus)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. आपकी कोई पुरानी चिंता दूर होगी. इस कारण आप का मन खुश रहेगा. आप कल्पना शक्ति से रचनात्मक काम कर सकेंगे. कोई आकस्मिक यात्रा हो सकती है. आर्थिक मामलों में आपको परेशानी नहीं आएगी. आय और व्यय में बैलेंस बना रहेगा. नई परियोजना में निवेश से फायदा संभव है.
मिथुन राशि (Gemini)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. शुरुआती परेशानी के बाद आपके निर्धारित काम आसानी से पूरे होंगे. इससे आपको काफी प्रसन्नता होगी. सही आर्थिक योजनाओं के कारण आपकी कई परेशानियां कम होने लगेंगी. नौकरी और व्यवसाय में आपके सहयोगियों का सहयोग मिलेगा, इससे माहौल अच्छा बना रहेगा.
कर्क राशि (Cancer)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. बहुत दिनों से चल रहा मतभेद भी दूर हो सकेगा. कार्यस्थल पर आज आपको कोई नया काम मिल सकता है. व्यापारियों के लिए आज का दिन विशेष फलदायी नहीं है. किसी नई परियोजना में निवेश करने से बचना चाहिए. व्यापार में बड़ा घाटा हो सकता है.
सिंह राशि (Leo)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. आज आपको कोर्ट- कचहरी से जुड़े मामलों के लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. वाणी में सावधानी बरतें. विदेश से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. कानूनी बातों का निर्णय सोच समझकर करें. अगर कानूनी मामला जरूरी हो तो किसी अच्छे कानूनविद से सलाह लें.
कन्या राशि (Virgo)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. आज घर, परिवार एवं व्यापार जैसे तमाम क्षेत्रों में आपको लाभ होगा. धन प्राप्ति के लिए भी समय शुभ है. व्यापारी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए किसी विशेष स्थान की यात्रा कर सकते हैं. आज घाटे में चल रहे कारोबार में फायदा हो सकता है.
तुला राशि (Libra)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. आज कोई विशेष काम पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा. जमीन-जायदाद के दस्तावेजी काम कर सकेंगे. व्यवसाय के लिए अच्छा एवं सफल दिन है. प्रेम जीवन में सफलता मिलने से आपका मन उत्साहित रहेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से नवें भाव में होगा. आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं एवं अनुकूलताओं से भरा होगा. लेखन और साहित्य से जुड़े काम कर सकेंगे. हालांकि व्यवसायिक स्थल पर प्रतिकूल परिस्थिति रहेगी. आज व्यापार को बढ़ाने संबंधी कोई विशेष काम ना करें. यात्रा की संभावना है. किसी अनावश्यक जगह पर धन खर्च होने से आप चिंता में रह सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. आज आपको खाने-पीने में खास ध्यान रखने की जरूरत है. कार्य सफलता में विलंब होने से निराशा का अनुभव होगा. काम समय से पूरा नहीं होगा. काम का बोझ ज्यादा रहेगा. नए काम की शुरुआत ना करें. शारीरिक स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही महंगा पड़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा और दोस्तों के साथ घूमने जाएंगे. धन लाभ के प्रबल योग हैं. आपके व्यापार में वृद्धि होगी. भागीदारी से लाभ होगा. दलाली, कमिशन या ब्याज मिलने से आर्थिक लाभ होगा. रुके काम में सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से छठे भाव में होगा. वर्तमान समय में आपको कई कामों में सफलता मिलेगी. यश और कीर्ति प्राप्त होगी. आज आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी. व्यापार में भी आपको साथियों का साथ और सहयोग मिल सकेगा. आज भागीदारी के काम से आपको लाभ होगा. इससे आपके कारोबार में भी इजाफा होगा.
मीन राशि (Pisces)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा होने वाला है. उनको अभ्यास में सफलता मिलेगी एवं प्रगति के नए मौके मिलेंगे. आप अपनी कल्पनाशक्ति से साहित्य लेखन में नया काम कर सकते हैं. व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ