दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

26 July Love Rashifal In Hindi : आज चंद्रमा तुला राशि में है, जानिए आपके लव राशिफल पर क्या पड़ेगा प्रभाव - 26 July Love Horoscope

Daily Horoscope In Hindi : आज चंद्रमा तुला राशि में है. वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूलता और प्रतिकूलता से भरा रहेगा. कर्क राशि वाले आज किसी के साथ इमोशनल संबंध में बंध सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..26 July Love Rashifal. Horoscope In Hindi.

Hindi me aaj ka love rashifal
26 जुलाई का राशिफल

By

Published : Jul 26, 2023, 12:06 AM IST

मेष राशि (ARIES)आज के दिन तुला राशि में चंद्रमा है. घर में शुभ प्रसंग का आयोजन होगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. परिजनों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. दोस्तों के साथ शाम का समय प्रसन्नता से बीतेगा.

वृषभ राशि (TAURUS)आज अनुकूलता और प्रतिकूलता से भरा दिन रहेगा. कुछ काम में आपको सफलता मिलेगी, वहीं कुछ काम अधूरे रह जाएंगे. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. विरोधियों के साथ वाद-विवाद में न उतरें. बच्चों की प्रगति से मन खुश रहेगा. गृहस्थ जीवन में खुशी बिखरी रहेगी.

मिथुन राशि (GEMINI)
खान-पान में आज विशेष ध्यान रखें. नेगेटिव विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा का अनुभव करेंगे. अनैतिक काम आपको विपत्ति में डाल सकते हैं. संभव हो तो उससे दूर रहें. आकस्मिक प्रवास का योग बनेगा. दोपहर तक कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

कर्क राशि (CANCER)
किसी के साथ आज इमोशनल संबंध में बंध सकते हैं. उस सम्बन्ध में आज कुछ अधिक इमोशनल रहेंगे. आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन खुश रहेगा. मित्रों का साथ मिलने से आनंद दोगुना हो जाएगा. दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

सिंह राशि (LEO)
आज लाइफ पार्टनर के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा. अच्छे वस्त्र और अच्छे खान-पान से मन खुश रहेगा. छोटे प्रवास या पर्यटन का योग है. मित्रों के साथ मुलाकात आनंददायी रहेगी. काफी समय बाद आज लव पार्टनर के साथ मुलाकता होगी.

कन्या राशि (VIRGO)
आज जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सकारात्मक है. विद्यार्थी स्पोर्ट्स या कला-साहित्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. कला के प्रति आप की रुचि बढ़ेगी.

तुला राशि (LIBRA)
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा. स्थायी संपत्ति के मामले में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. माता के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. परिवार में तकरार न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आप स्वस्थ अनुभव करेंगे.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
गृहस्थजीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण हो सकेगा. भाई-बहनों के साथ संबंधों में प्रेम बना रहेगा. दोपहर के बाद काम में प्रतिकूलताओं में वृद्धि होगी. शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त होगा. परिजनों के साथ मतभेद रह सकता है.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आप रोमांस के सुखद पलों का आनंद उठा सकेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. शुभ प्रसंग में जाने का कार्यक्रम बनेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
सरकार, मित्र तथा संबंधियों से लाभ होगा. गृहस्थ जीवन में आनंद का अनुभव होगा. परिवार में लंबे समय से चल रहा विवाद दूर हो सकेगा. संतान की प्रगति आप में संतोष की भावना का अहसास कराएगी. आप परिवार की जरूरत पर धन खर्च कर सकते हैं.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
वाहन चलाने या नया कोई इलाज शुरू करने में आपको सावधानी रखना होगी. सम्बंधियों और मित्रों के साथ विवाद हो सकता है. परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक गुजरेगा. मानसिक शांति छाई रहेगी.

मीन राशि (PISCES)
नया कोई रिश्ता भी बन सकता है. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पर्यटन का आयोजन होगा. मित्रों से उपहार मिलेगा. दोपहर के बाद हर काम में कुछ सावधानी बरतनी होगी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details