11 July Love Rashifal : चंद्रमा आज मेष राशि में होगा, जानिए इसका आपके लव लाइफ पर क्या पड़ेगा असर - aaj ka love rashifal
चंद्रमा आज मेष राशि में उपस्थित होगा. इस कारण कुछ लोगों के राशिफल में खुसियों की बरसात होगा तो कुछ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसका असर हर इंसान के लव लाइफ पर भी पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर..
11 जुलाई लव राशिफल
By
Published : Jul 11, 2023, 12:08 AM IST
मेष राशि (ARIES)चंद्रमा मंगलवार को मेष राशि में उपस्थित होगा. आज का दिन आपके लिए शुभ है. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ किसी खास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. आज शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है.
वृषभ राशि (TAURUS) आज आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती हैं. आज परिवार में अचानक होने वाली घटनाओं से आप चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य खराब होने और आंखों में दर्द होने की आशंका बनी रहेगी. स्वजनों एवं परिजनों के साथ विवाद हो सकता है. आज कोई नया काम शुरू ना करें.
मिथुन राशि (GEMINI) अविवाहितों का रिश्ता कहीं पक्का हो सकता है. मित्रों से अचानक हुई मुलाकात आनंददायी रहेगी. मित्रों से लाभ होगा. परिजनों से भी किसी तरह का लाभ आपको मिल सकता है. आज आपको अच्छा खाना नसीब होगा. मित्रों से लाभ होगा. संतान पक्ष से अच्छे समाचार मिलेंगे.
कर्क राशि (CANCER) परिवार के सदस्यों के साथ सम्बंध मजबूत होंगे. मान- सम्मान में वृद्धि होने से प्रसन्नता मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सरकारी कामकाज भी अच्छी तरह पूरे होंगे. आज कोई अधूरा पड़ा काम भी पूरा कर पाने की स्थिति में रहेंगे.
सिंह राशि (LEO) आज सुस्ती के कारण आपके काम करने की गति मंद पड़ जाएगी. पेट की तकलीफ आपको परेशान करेगी. काम में विरोधी बाधा डाल सकते हैं. धर्म और आध्यात्मिकता के कारण मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे. दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन आ सकता है.
कन्या राशि (VIRGO) पारिवारिक सदस्यों के साथ उग्र बोलचाल और मनमुटाव न हो, इसका ध्यान रखें. क्रोध और वाणी पर संयम रखना आवश्यक होगा. बाहरी खाद्य पदार्थ खाने से तबीयत खराब होने की आशंका है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. नियम विरोधी काम ना करें.
तुला राशि (LIBRA) आज आप दोस्तों और परिजनों के साथ अच्छा समय गुजारेंगे. तन और मन की तंदुरुस्ती अच्छी बनी रहेगी. स्वादिष्ट भोजन, सैर-सपाटे एवं प्रेम संबंधों में सफलता के कारण मन खुश रहेगा. कहीं बाहर जाने के योग हैं.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) आज पारिवारिक वातावरण आनंद और उल्लास से लबालब रहेगा. आज आप रोमांटिक बने रहेंगे. मन में स्फूर्ति का संचार होगा. विरोधी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे. दफ्तर में सहकर्मियों का साथ मिलेगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS) आज प्रिय व्यक्ति के साथ रोमांचक क्षणों का आनंद उठा सकेंगे. संतान के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई के संबंध में चिंता से मन दु:खी रहेगा. काम में सफलता नहीं मिलने से क्रोध की भावना अधिक रहेगी. हालांकि प्रेम संबंधों के लिए उचित समय है. आज आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
मकर राशि (CAPRICORN) घर में परिजनों के साथ विवाद से मन में अशांति रहेगी. समय पर भोजन न मिलने की संभावना है. नींद नहीं आने से परेशान रहेंगे. पानी वाली जगहों से दूर रहें. दोपहर के बाद समय बदलेगा और आप अपने परिजनों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं.
कुंभ राशि (AQUARIUS) आज चिंता मुक्त होने से आप राहत महसूस करेंगे. आपके उत्साह में भी वृद्धि होगी. बुजुर्गों और मित्रों से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं. मित्रों एवं स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. प्रिय व्यक्तियों का साथ मिलेगा. दांपत्यजीवन में अधिक घनिष्ठता का अनुभव होगा.
मीन राशि (PISCES) परिवार के सदस्य घर में विरोध का वातावरण बना सकते हैं. आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. क्रोध के कारण किसी के साथ तकरार या मनमुटाव होने की संभावना है. शारीरिक कष्ट का अनुभव होगा. विशेष रूप से आंख का ध्यान रखें.