दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

10 July Love Rashifal : जानिए किन राशियों को परिवार में तनाव का करना पड़ेगा सामना, किनके जीवन में बरसेगा प्यार - aaj ka love rashifal

Today Love Horoscope : सोमवार को चंद्रमा मीन राशि में स्थित है. मेष राशि वाले आज लाइफ पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. कर्क राशि वालों का आज पारिवारिक सदस्यों के साथ सुखमय दिन गुजरेगा. पढ़ें पूरी खबर..Horoscope In hindi. Love Rashifal 10 July.

10 July Love Rashifal
10 जुलाई का राशिफल

By

Published : Jul 10, 2023, 12:13 AM IST

मेष राशि (ARIES) :सोमवार को चंद्रमा मीन राशि में स्थित है. आज जीवनसाथी को आप ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. मित्रों के साथ बाहर जाने और अनावश्यक खाने-पीने से आज आपको बचना चाहिए. स्वजनों से विवाद हो सकता है. सर्दी, कफ और बुखार के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

वृषभ राशि (TAURUS)
आज का दिन सावधानीपूर्वक गुजारें. आप का मन अनेक प्रकार की चिंताओं में रहने वाला है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और आंखों में पीड़ा होने की संभावना है. आत्मीयजनों एवं परिवारजनों से विवाद हो सकता है. दुर्घटना होने का भय रहेगा, इसलिए सावधानी रखें.

मिथुन राशि (GEMINI) आज शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा. प्रेम जीवन में भी आज सकारात्मकता रहेगी.

कर्क राशि (CANCER) जीवन में आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुखमय दिन गुजरेगा. अपना काम समय पर कर पाने की खुशी आपके चेहरे पर स्पष्ट देखी जा सकेगी. प्रेम स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मध्यम है. ध्यान रखें.

सिंह राशि (LEO) परिवार का साथ आपको खुशी देगा. आध्यात्मिकता के प्रति रुचि, ध्यान तथा जप आपको उचित मार्ग पर ले जाएंगे. इससे मानसिक तनाव कम होगा. खान-पान में सावधानी बरतें और बाहर के खाने से परहेज करें. मौसमी या संक्रामक बीमारी होने की आशंका बनी रहेगी.

कन्या राशि (VIRGO) उग्रता और नकारात्मकता आपके मन को बेचैन कर देंगे. मन पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. नए सम्बंध आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. रिश्तों को बढ़ाने की जल्दबाजी नहीं करें. खान-पान में सावधानी रखना आवश्यक है. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. परिवार में थोड़ी अशांति रहेगी.

तुला राशि (LIBRA)
सांसारिक मामलों में आपका व्यवहार थोड़ा उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. मित्रों से मुलाकात अधिक आनंददायक नहीं रहेगी. हालांकि इस दौरान संक्रामक रोगों से बचने के लिए आपको खुद ही प्रयास करना होगा. आगे स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहेगी.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. संतान की समस्या आपको चिंतित करेगी. आज आप अपने काम पर ही ध्यान दें. अनावश्यक किसी के विवाद में पड़ने से मानहानि की संभावना है. संभव हो तो यात्रा टालें. घर-परिवार के साथ समय बिताएं.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
जीवनसाथी से विचारों का ताल-मेल बनाकर रखें. लव लाइफ में आपको अपने प्रिय के साथ समय गुजारने का अच्छा अवसर मिल सकता है. तन और मन में ताजगी का अभाव रहेगा. मन पर चिंता का भार रहेगा. परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. माता या बड़ी बहन से कोई विवाद हो सकता है. उनकी तबीयत के संबंध में भी चिंता रहेगी.

मकर राशि (CAPRICORN)
जीवनसाथी के साथ कोई पुराना मतभेद दूर होगा और गृहस्थ जीवन की समस्याएं हल होती हुई प्रतीत होंगी. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी. विरोधियों से आगे निकल सकेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
वाणी पर संयम रखेंगे तो आज बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे. किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें. काम में कम सफलता मिलेगी. असंतोष की भावना का अनुभव होगा. स्वास्थ्य खराब होगा.

मीन राशि (PISCES)
प्रेम जीवन में नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. स्वजनों के साथ खटपट होने की आशंका है. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नेगेटिव विचारों के कारण मन उदास रह सकता है. लोगों से गुस्से या आवेश में बात ना करें.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details