दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

8 July Love Rashifal : जानिए किनका लाइफ पार्टनर के साथ प्रेम संबंध होगा मजबूत, किन्हें परेशानियों का करना पड़ेगा सामना - 8 July Love Horoscope

Today Love Horoscope : चंद्रमा शनिवार को कुंभ राशि में है. मेष राशि वाले शादी योग्य युवाओं को लाइफ पार्टनर मिलने का योग है. आज मिथुन राशि वालों के पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. कर्क राशि वालों के परिवार में छोटी सी बात पर विवाद हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर... 8 July Love Rashifal. Today Love Rashifal In Hindi.

8 July Love Rashifal
आज का लव राशिफल

By

Published : Jul 8, 2023, 12:08 AM IST

मेष राशि (ARIES) : चंद्रमा शनिवार को कुंभ राशि में है. शादी योग्य युवाओं को लाइफ पार्टनर मिलने का योग है. लव लाइफ में भी आपका दिन संतुष्टी से भरा रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ सुखद पलों का अनुभव होगा. सामाजिक रूप से आपको यश-कीर्ति मिलेगी. स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव रहेगा. लव पार्टनर से मतभेद हो सकता है.

वृषभ राशि (TAURUS)
मैरीड कपल के बीच रोमांस बरकरार रहेगा. नए कामों के आयोजन करने के लिए समय अच्छा है. सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से लाभ के योग हैं. किसी अच्छी जगह पर घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है. घर-परिवार के काम भी सरलता से पूरे होंगे.

मिथुन राशि (GEMINI)
पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. आनंद-प्रमोद से सम्बंधित वस्तुओं को खरीदने में अधिक धन खर्च हो सकता है. मानसिक रूप से आज स्वस्थ रह पाएंगे. फिर भी दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक स्थिति में अनुकूल परिवर्तन आ सकता है.

कर्क राशि (CANCER)
परिवार में भी छोटी बात पर विवाद हो सकता है. दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता आपको सताएगी. हालांकि इस दौरान विदेश से व्यापार करने वालों को अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं. संतान के विषय में चिंता रहेगी.

सिंह राशि (LEO)
मित्रों तथा संबंधियों के साथ घूमने- फिरने की योजना बनाएंगे और आनंददायी प्रवास भी कर पाएंगे. सामाजिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आप प्रसन्न और आनंदित रहेंगे. लव पार्टनर के साथ पसंदीदा जगह पर समय बीताने का मौका मिलेगा.

कन्या राशि (VIRGO)
लाइफ पार्टनर के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. आपके प्रत्येक काम में आज दृढ़ता और आत्मविश्वास छलकता दिखेगा. पर्यटन में आपकी रुचि रहेगी.

तुला राशि (LIBRA)
परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन से राहत मिलेगी. अपनी बौद्धिक शक्ति से लेखन और अन्य रचनात्मक काम करने में आगे बढ़ेंगे. विचारों में आते शीघ्र परिवर्तन के कारण किसी एक काम पर एकाग्र होने में मुश्किल आएगी.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
प्रेम जीवन में आपको अपने प्रेमी की भावना का भी सम्मान करना होगा. नए वस्त्र और सौंदर्य की चीजें खरीदने में आपकी रुचि रहेगी. घर-परिवार में नए काम की शुरुआत अभी आपके हित में नहीं है. आज परिवार के साथ बाहर यात्रा से बचें.

धनु राशि (SAGITTARIUS) मित्रों और स्वजनों के साथ अच्छे समय का आनंद ले पाएंगे. दोपहर के बाद आप शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव करेंगे. परिजनों के साथ किसी खरीदारी के लिए बाहर जा सकते हैं. परिवार में आज शांति का माहौल रहेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
अधिक वाद-विवाद से परिवार का वातावरण अच्छा नहीं रहेगा. मित्रों से सार्थक मुलाकात होगी. आज भाग्यवृद्धि के योग हैं. भाई-बहनों का प्रेम आप पर बरसेगा. दोपहर के बाद व्यापार-व्यवसाय में लाभ की उम्मीद है.

मकर राशि (CAPRICORN)
चंद्रमा शनिवार को कुंभ राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. आज धार्मिक विचारों के साथ-साथ धार्मिक कामों पर भी धन खर्च होगा. ऑफिस के काम में मन नहीं लगेगा. दोपहर के बाद आप का मन चिंता से मुक्त रहेगा. हालांकि आज निवेश को लेकर कोई बड़ी योजना ना बनाएं.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अनुकूलता रहेगी. गृहस्थ जीवन में शांतिपूर्ण समय बना रहेगा. धन लाभ होने की संभावना भी है. किसी नेगेटिव भावनाओं को महत्व न देकर मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का प्रयत्न करें. शारीरिक प्रफुल्लता और मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी. दोपहर के बाद आप धार्मिक कामों के प्रति आकर्षित रहेंगे.

मीन राशि (PISCES)
लव लाइफ में संतुष्टी का भाव रहेगा. दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक स्वाय्थ्य में सुधार होगा. विशेषकर धार्मिक और आध्यात्मिक काम में आपका मन लगा रहेगा. मित्रों की ओर से उपहार प्राप्त होंगे. पारिवारिक वातावरण में आनंद मिलेगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details