2 July Love Rashifal : जानिए किन राशियों से जुड़े लोगों के लव लाइफ में बरसेगा प्यार, किनके जीवन में आयेंगी परेशानियां - July Rashifal
Today Love Horoscope : मेष राशि वालों को आज संतान की चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का बना हुआ है. सिंह राशि से जुड़े लोगों को परिजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर.. 2 July Love Rashifal. Love Rashifal..
आज का लव राशिफल
By
Published : Jul 2, 2023, 12:12 AM IST
मेष राशि (ARIES) रविवार को चंद्रमा वृश्चिक राशि में है. लाइफ पार्टनर के साथ कोई पुराना मतभेद दूर हो सकता है. लव लाइफ में संतुष्टि से भरा दिन है. संतान की चिंता आपको हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का बना हुआ है. अपनी वाणी और व्यवहार को संयमित रखना आपके ही हित में रहेगा.
वृषभ राशि (TAURUS) आज दिन की शुरुआत आनंद से होगी. कोई नया मित्र आपके जीवन में आ सकता है. प्रेमी या प्रेमिका के साथ सार्थक मुलाकात हो सकती है. आज लोगों से बातचीत करते समय अपने ज्ञान और अहंकार को बीच में ना लाएं.
मिथुन राशि (GEMINI) आज का आपका दिन मनोरंजन और आनंद लूटने का है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सुरुचिपूर्ण भोजन करने का अवसर मिलेगा. परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. आज आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
कर्क राशि (CANCER) आज लव पार्टनर के साथ संबंध मधुर बनेंगे. आज परिवार के सदस्यों के साथ पुराना विवाद दूर होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. दोपहर के बाद कोई चिंता दूर होगी. कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी.
सिंह राशि (LEO) परिजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. ऐसे समय में संयम बरतना ही हितकर होगा. आज धन और यश की हानि हो सकती है. संतान के विषय में चिंता रहेगी. बौद्धिक और राजनीतिक चर्चा से दूर रहें. निवेश सावधानी से करें.
कन्या राशि (VIRGO) आज संबंधों में प्रेम और सम्मान की प्रधानता रहेगी. निजी संबंधों में कोई विवाद आपको परेशान कर सकता है. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. दोपहर के बाद किसी बात को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं. इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
तुला राशि (LIBRA) आज परिजनों के साथ बातचीत में आज मर्यादा ना त्यागें. दोस्तों के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे. जीवनसाथी की बातों को महत्व दें. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज सुबह की शुरुआत कुछ सुस्त होगी. किसी बात की ग्लानि आपके मन में रह सकती है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) परिवार का वातावरण प्रसन्नता से भरा रहेगा. क्रोध आने पर भी आज क्रोध ना करें. दोपहर के बाद नेगेटिव विचार आपको परेशान कर सकते हैं. आपकी वाणी से किसी को दु:ख पहुंच सकता है. इससे उस व्यक्ति और आप दोनों के मन में ग्लानि का भाव उत्पन्न हो सकता है. धार्मिक काम के पीछे खर्च होगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS) दोस्तों और स्नेहीजनों से मिलने का अवसर मिलेगा. इसका लाभ आप अवश्य लें. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिजनों के साथ संबंधों में कुछ कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे. परिवार का वातावरण आनंदप्रद रहेगा.
मकर राशि (CAPRICORN) सम्बंधियों के साथ मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखें. कोर्ट-कचहरी के काम में संभलकर चलें. दोपहर के बाद सावधानीपूर्वक काम करें. स्वास्थ्य को संभालें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थता का अनुभव होगा.
कुंभ राशि (AQUARIUS) आज लव पार्टनर के साथ किसी पसंदीदा जगह घूमने का मौका मिल सकता है. मित्रों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. आज स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका समय अच्छा है. हालांकि बाहर खाने-पीने में लापरवाही ना करें. प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे.
मीन राशि (PISCES) लव लाइफ में संतुष्टि का अहसास होगा. संतान की प्रगति से संतोष होगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. हालांकि आज आप सकारात्मक विचार रखकर अपने दिन को श्रेष्ठ बना सकेंगे. आज किसी धार्मिक कार्य में हिस्सा लेकर मन को संतुष्टि मिलेगी.