मेष राशि (ARIES)लव पार्टनर के साथ हुई मुलाकात से आपका मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. दोपहर के बाद भी ज्यादातर समय मौन रहने का प्रयास करें. नकारात्मक विचारों को मन में नहीं आने दें. आप समय पर अपना काम पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे.
वृषभ राशि (TAURUS)
लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल बना रहेगा. आज माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता बनी रहेगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. आपकी रचनात्मकता में आज वृद्धि होगी. आज आप किसी धार्मिक काम में व्यस्त रहेंगे. दोपहर के बाद आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा.
मिथुन राशि (GEMINI)
भाइयों के साथ मेल-जोल से आपको लाभ होगा. मित्रों और स्वजनों से भी आज मुलाकात होगी. किसी बात को लेकर इमोशनल बने रहेंगे. घर का वातावरण उग्र रहेगा. आज घर-परिवार में किसी के साथ विवाद होने की आशंका बनी रहेगी. आज समय पर भोजन नहीं मिलेगा.
कर्क राशि (CANCER)
आज दोस्तों के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मन की प्रसन्नता आपका आनंद बढ़ा देगी. परिजनों का साथ मिलेगा. वाणी की सुंदर शैली से अपना काम आसानी से बना पाएंगे.
सिंह राशि (LEO)
आज आप दृढ़ शक्ति के साथ सभी काम कर पाएंगे. घर के बड़ों से आपको लाभ होगा. मैरीड कपल के बीच प्यार ज्यादा रहेगा. पारिवारिक वातावरण में भी मेल-जोल रहेगा. आज खर्च अधिक न हो जाएं, इसका ध्यान रखें. कोई खरीदारी आनंदप्रद और लाभदायी रहेगी. संतान संबंधी कोई चिंता दूर होगी.
कन्या राशि (VIRGO)
लव लाइफ के लिए आज का दिन सकारात्मक है. मन को आज भावना के प्रवाह में न बहने दें. किसी बात की उलझन हो तो आज उसे किसी भी तरह दूर करने का प्रयास करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आपको पिता और बड़ों का साथ मिलेगा.