मेष राशि (ARIES) :आज आप परिजनों के साथ मिलकर घरेलू मामलों में महत्वपूर्ण विचार विमर्श करेंगे. घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई योजना बनाएंगे. माता तथा स्त्री वर्ग से लाभ होने की संभावना है. लव पार्टनर के साथ बाहर घूमने का मौका मिल सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS)
संतान की उन्नति से खुश होंगे. आप समय पर आज सभी कार्य करने की स्थिति में रहेंगे. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. लंबी दूरी की यात्रा होगी या कहीं तीर्थ यात्रा में जाने का अवसर मिलेगा. आध्यात्मिकता में आपकी रुचि रहेगी.
मिथुन राशि (GEMINI)
आप मानसिक बेचैनी का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य खराब होगा. ईश्वर की प्रार्थना तथा मंत्र जाप करने से राहत महसूस होगी.परिजनों और सहकर्मियों से मनमुटाव होगा. नई दवाई या चिकित्सा शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है.
कर्क राशि (CANCER)
उत्तम दांपत्यजीवन का साथ मिलेगा. संवेदनशीलता और प्रेम की भावनाओं से हरा-भरा मन आज नए लोगों की ओर अधिक आकर्षित होगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. लव पार्टनर के साथ आज का समय अच्छा बीतेगा.
सिंह राशि (LEO)
जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी. संदेह के बादल घिरे होने से कहीं मन नहीं लगेगा. हालांकि घर में शांति का वातावरण होगा. परिवार को समय दें. परिवार वालों के साथ वाद- विवाद में न पड़ें.
कन्या राशि (VIRGO)
आज आपको किसी न किसी कारणवश मन में चिंता रहेगी. विशेष रूप से संतान और स्वास्थ्य के बारे में आप अधिक चिंतित होंगे. पेट संबंधी बीमारियों की शिकायत रहेगी. प्रेम जीवन में सकारात्मकता के लिए अपने प्रिय को भी समय दें. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी.
तुला राशि (LIBRA)
आज आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. इस कारण मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. माता के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. आवश्यकतानुसार डॉक्टरों से सलाह लें.