दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Horoscope Today: कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल

Love Horoscope Today: आज सोमवार है, जानिए ग्रह-नक्षत्रों के दशा दिशा से आपके लव लाइफ पर क्या असर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर..29 May 2023 Love horoscope . Rashifal 29 May 2023 . horoscope 29 May 2023.

Love Horoscope Today
लव राशिफल

By

Published : May 29, 2023, 12:11 AM IST

Updated : May 29, 2023, 10:59 AM IST

मेष (Aries): घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे. अपनी रचनात्मकता से कुछ नया कर पाने की स्थिति में रहेंगे. आज आपके लाइफ पार्टनर आपकी कामों से खुश रहेंगे.

वृषभ (Taurus)
शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया अनुभव करवाएगी. लेकिन दोपहर बाद पारिवारिक कलह और लव/लाइफ पार्टनर से किसी मुद्दे को लेकर अनबन होगा. सावधानी पूर्वक मामले को हल करें.

मिथुन (Gemini)
दोपहर के बाद घर में किसी विवाद का वातावरण बना रहेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं. भाग्य आज आपका साथ देगा, लेकिन लाइफ पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद होगा.

कर्क (Cancer)
परिजनों के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा. किसी के साथ भावनात्मक संबंध बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी.

सिंह (Leo)
आज आप में क्रोध की भावना थोड़ी रहेगी, इसलिए ज्यादातर जगहों पर मौन बने रहें. परिवारजनों का साथ समय बीताने का मौका मिलेगा दोपहर बाद आज लाइफ पार्टनर आपकी कामों से खुश रहेंगे.

कन्या (Virgo)
आज आपका मन कुछ अधिक इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना ले लें, इसका ध्यान रखें. आज चर्चा और वाद-विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें. दोपहर के बाद आप के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा.

तुला (Libra)
संतान के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोपहर के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल ना हो. परिवार और मित्रों की बातों को ध्यान से सुनें, इससे कन्फ्यूजन दूर होगा.

वृश्चिक (Scorpio)
पिता के साथ संबंध सुमधुर रहेंगे. उनसे लाभ भी होगा. दोपहर के बाद आप का किसी उलझन में रह सकता है. दोस्तों के साथ समय अच्छा कटेगा. किसी पसंदीदा जगह पर आउट के लिए जा सकते हैं.

धनु (Sagittarius)
किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग पर जाने का अवसर मिल सकता है. आपका व्यवहार भी आज अच्छा रहेगा. गलत कामों से दूर रहेंगे. क्रोध पर संयम रखें. गृहस्थजीवन में मधुरता बनी रहेगी. किसी भी बात को लेकर पड़ोसी से विवाद हो सकता है.

मकर (Capricorn)
आज संभलकर रहें. स्वास्थ्य के विषय में लापरवाह न रहें. नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें. इससे आपके बहुत से काम आसानी से बन जाएंगे. फिर भी दोपहर बाद परिस्थिति में कुछ हलकेपन का अनुभव होगा.

कुंभ (Aquarius)
आज साधारण सी बातों पर दांपत्यजीवन में विवाद हो सकता है. सांसारिक बातों में आपका मन नहीं लगेगा. नए काम की शुरुआत न करें. शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहेगा. आध्यात्मिकता आपको मानसिक शांति देंगे.

मीन (Pisces)
मैरीड कपल के बीच विवाद हो सकता है. परिवार में शांति बनाए रखें. व्यवसाय में भागीदारी के काम से संभलकर रहें. वाहन आदि ध्यान से चलाएं. 29 May 2023 horoscope . Rashifal 29 May 2023 . horoscope 29 May 2023

ये भी पढ़ें-Weekly Horoscope : राशि के अनुसार जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल

Last Updated : May 29, 2023, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details