दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Today Love Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल - लव राशिफल

Today Love Rashifal 2023: आज बृहस्पतिवार है. ग्रह-नक्षत्रओं की दिशा और दशा के कारण खुशियों से भरे जीवन में कहीं थोड़ी परेशानी आ सकती है तो कहीं खुशियां कई गुना बढ़ सकती है. पढ़ें आपकी राशि के हिसाब से आज आपका लव लाइफ कैसा रहेगा. 25 May 2023 horoscope . Rashifal 25 May 2023 . horoscope 25 May 2023

AAJ KA Love RASHIFAL DAILY
आज का लव राशिफल

By

Published : May 25, 2023, 12:06 AM IST

मेष राशि : चंद्रमा बृहस्पतिवार को कर्क राशि में है. आज चंद्रमा आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. आज आप में भावुकता काफी रहेगी. किसी की बात या व्यवहार से आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. मां के स्वास्थ्य की चिंता आपको हो सकती है. मन की शांति के लिए आध्यात्म का सहारा लें.

वृषभ राशि : आज आप किसी बात को लेकर इमोशनल रहेंगे. इससे आपका मन द्रवित हो उठेगा. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. दोस्तों या लव पार्टनर के साथ अच्छा भोजन करने का अवसर मिलेगा. प्रयास करें कि लव पार्टनर के पसंदीदा जगहों पर भोजन करें, ताकि उनसे रिश्ते और बेहतर हो.

मिथुन राशि : लव पार्टनर तथा प्रियजनों के साथ की गई मुलाकात आपकी खुशी को बढ़ा देगी. परिवार में शांति और आनंद का माहौल रहेगा. इन खुशियों को दोगुना करने के लिए परिवार के साथ छुट्टियां मनाने बाहर जायें. लव पार्टनर को उनके पसंदीदा पर्यटन स्थल पर लेकर जायें. इससे उनके दिल में आपके प्रति सम्मान का भाव जगेगा.

कर्क राशि :आज आप प्यार एवं भावना के प्रवाह में रहेंगे. दोस्त, स्वजनों और रिश्तेदारों से कोई उपहार मिल सकता है. आप उनके साथ अपना दिन खुशी में गुजार सकेंगे. प्रवास, सुंदर भोजन एवं प्रियजन के साथ से आप रोमांचित रहेंगे. पत्नी का विशेष साथ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.

सिंह राशि : आज मन भावनाओं से व्यथित रहेगा, ऐसे में आप उसके प्रवाह में आकर कोई अनैतिक काम ना ही करें, इसका ख्याल रखें. किसी भी नए व्यक्ति से बातचीत करते समय आप विशेष ध्यान रखें. प्रेम जीवन में अपने लव पार्टन/लाइफ पार्टन की बातों को भी विशेष महत्व दें.

कन्या राशि : मित्रों के साथ आनंददायक प्रवास होगा, तो दांपत्यजीवन में भी आप ज्यादा निकटता बना सकेंगे. महिला मित्रों से विशेष लाभ होगा. अविवाहितों को जीवनसाथी की तलाश में सफलता मिल सकती है. आज का दिन रिश्तों में सुधार के हिसाब से काफी लाभदायी रहेगा.

तुला राशि: परिवार में उत्सव और उल्लास का माहौल बना रहेगा. मन में भावनात्मकता बढ़ेगी. मां का विशेष आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा. उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा. रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ लंबे से जारी मनमुटाव दूर होंगे. सामने वाले की ओर से किये गये पहल का सम्मान करें, ताकि रिश्ते और बेहतर हो सके.

वृश्चिक राशि : परिजनों का रवैया नकारात्मक रहेगा. विरोधियों के साथ वाद-विवाद ना करें. संतान से मतभेद हो सकते हैं. प्रयास करें की किसी से उलझने के बजाय शांति से काम को निपायें. पुराने विवाद को ठंडे बस्ते में रहने दें ताकि मामला और जटिल न हो.

धनु राशि :लव पार्टनर के साथ विवाद से मन बेचैन एवं चिंतित रहेगा. वाणी पर संयम रखें. खर्च ज्यादा होगा. परिजनों के साथ विवाद टालने के लिए जरूरी है कि आज आप ज्यादा समय मौन रहें. तनाव कम करने के लिए पसंदीदा पर्यटन या धार्मिक स्थल पर जायें.

मकर राशि :दैनिक कामों के अलावा आप अपना आज का समय मनोरंजन तथा प्रिय जनों से मिलने-जुलने में व्यतीत करेंगे. मित्रों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ बाहर पार्टी करें.

कुंभ राशि :महिलाओं को मायके से कोई अच्छे समाचार मिलेंगे. घर में खुशी का माहौल होगा. तन और मन से आप खुशी का अनुभव करेंगे. परिवार का माहौल सुख और शांति भरा रहेगा. आनंद या कहें खुशियों को और बढ़ाने के लिए आध्यात्म का सहारा लें.

मीन राशि:नए लोगों से आपके संबंध बनेंगे. प्रेमीजन एक-दूसरे का साथ पा सकेंगे. आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी. मित्रों पर खर्च हो सकता है. आज परिजनों के साथ शाम का समय मौज-मस्ती में गुजरेगा. इस अवसर को खास बनाने के लिए दोस्तों के साथ पार्टी करें.

ये भी पढ़ें-Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details