दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

14 June Love Rashifal : मिथुन राशि वालों के लिए विवाह की खुशखबरी, जानिए आज आपके लव राशिफल में क्या कुछ है खास - AAJ KA RASHIFAL

Today Love Rashifal : मिथुन राशि वाले अनमैरिड अगर विवाह की इच्छुक हैं तो ऐसे लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..Love Horoscope Today. Rashifal. 14 June Love Rashifal

14 June Love Rashifal
14 जून लव राशिफल

By

Published : Jun 14, 2023, 12:16 AM IST

मेष राशि (ARIES):घर-परिवार में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ पुराना मतभेद दूर होगा. घर में मित्रों और सगे-संबंधियों के आगमन से खुशी का वातावरण रहेगा. माता से लाभ होगा. दिनभर स्फूर्ति और ताजगी बनी रहेगी.

वृषभ राशि (TAURUS)
लाइफ पार्टनर के विचारों को सम्मान देकर गृहस्थ जीवन सुखमय बना सकेंगे. परिवार में गलतफहमी से बचने का प्रयास करें. शारीरिक स्वास्थ्य भी साथ नहीं देगा. इस कारण आप अपना काम समय पर कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे. घर-परिवार की चिंता के साथ खर्च के मामले में भी आज चिंतित रहेंगे.

मिथुन राशि (GEMINI)
विवाह के इच्छुक व्यक्तियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ चल रहा पुराना विवाद भी दूर होगा. परिवार में पत्नी और पुत्र से अच्छे समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों से लाभ होगा.

कर्क राशि (CANCER)
शारीरिक और मानसिक ताजगी का अनुभव होगा. माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. धन और मान-सम्मान के हकदार बनेंगे. गृह-सज्जा में आप रुचि लेंगे. सरकार की तरफ से लाभ और सांसारिक सुख में वृद्धि होगी.

सिंह राशि (LEO)
लाइफ पार्टनर के साथ आज का दिन अच्छा गुजरेगा. पेट दर्द के कारण परेशानी होगी. दोपहर के बाद कोई अधूरा काम पूरा होने से मन को शांति मिलेगी. इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. धार्मिक यात्रा की संभावना है.

कन्या राशि (VIRGO)
घर परिवार के काम में ध्यान रखें. संभव हो सके, तो आज परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीतायें. आज वाणी पर संयम रखें और किसी नए काम का आरंभ ना करें. लव पार्टनर के साथ पसंदीदा जगह पर समय बीताने का मौका मिलेगा.

तुला राशि (LIBRA)
प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. आज सांसारिक जीवन का विशेष रूप से आनंद उठा सकते हैं. लव पार्टनर के साथ पसंदीदा स्थान समय बीताने का मौका मिलेगा. परिजनों के साथ सामाजिक काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं. छोटी यात्रा का आयोजन होगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आज आप के घर में सुख शांति और आनंद का माहौल रहेगा. आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. मित्रों से मुलाकात होगी.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
संतान के स्वास्थ्य और पढ़ाई की चिंता के कारण मन नहीं लगेगा. पेट संबंधी बीमारियां परेशान करेंगी. आज प्रियजन के साथ आपकी मुलाकात रोमांचक बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा कटेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
स्वजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. सीने में दर्द हो सकता है. इस दौरान आपको चिकित्सकीय सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है. पारिवारिक वातावरण क्लेशमय रहने से मन उदास रहेगा. स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
भाई-बंधुओं के साथ घरेलू मामलों पर चर्चा करेंगे और आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. मित्रों, स्नेहीजनों का आगमन आपके आनंद में वृद्धि करेगा. प्रिय व्यक्तियों के साथ से आनंद मिलेगा. स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. आज आप काफी समय परिवार में देंगे.

मीन राशि (PISCES)
नए लोगों से मित्रता होगी. उनसे लाभ और मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. संतान और पत्नी की तरफ से अच्छे समाचार मिलने से आनंद अनुभव करेंगे. वैवाहिक जीवन में आनंद रहेगा. लव लाइफ में नये लोग आयेंगे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details