मेष राशि (ARIES):घर-परिवार में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ पुराना मतभेद दूर होगा. घर में मित्रों और सगे-संबंधियों के आगमन से खुशी का वातावरण रहेगा. माता से लाभ होगा. दिनभर स्फूर्ति और ताजगी बनी रहेगी.
वृषभ राशि (TAURUS)
लाइफ पार्टनर के विचारों को सम्मान देकर गृहस्थ जीवन सुखमय बना सकेंगे. परिवार में गलतफहमी से बचने का प्रयास करें. शारीरिक स्वास्थ्य भी साथ नहीं देगा. इस कारण आप अपना काम समय पर कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे. घर-परिवार की चिंता के साथ खर्च के मामले में भी आज चिंतित रहेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
विवाह के इच्छुक व्यक्तियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ चल रहा पुराना विवाद भी दूर होगा. परिवार में पत्नी और पुत्र से अच्छे समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों से लाभ होगा.
कर्क राशि (CANCER)
शारीरिक और मानसिक ताजगी का अनुभव होगा. माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. धन और मान-सम्मान के हकदार बनेंगे. गृह-सज्जा में आप रुचि लेंगे. सरकार की तरफ से लाभ और सांसारिक सुख में वृद्धि होगी.
सिंह राशि (LEO)
लाइफ पार्टनर के साथ आज का दिन अच्छा गुजरेगा. पेट दर्द के कारण परेशानी होगी. दोपहर के बाद कोई अधूरा काम पूरा होने से मन को शांति मिलेगी. इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. धार्मिक यात्रा की संभावना है.
कन्या राशि (VIRGO)
घर परिवार के काम में ध्यान रखें. संभव हो सके, तो आज परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीतायें. आज वाणी पर संयम रखें और किसी नए काम का आरंभ ना करें. लव पार्टनर के साथ पसंदीदा जगह पर समय बीताने का मौका मिलेगा.