दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एस्ट्राजेनेका को सेलुमेटिनिब कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए मिली मंजूरी - सेलुमेटिनिब

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने एक बयान में कहा कि नई मंजूरी से भारत में सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो जाएगा.

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया

By

Published : Sep 27, 2021, 1:47 AM IST

नई दिल्ली :औषधि निर्माता कम्पनी एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने रविवार को कहा कि उसे सेलुमेटिनिब कैप्सूल (Selumetinib capsules) के आयात और विपणन के लिए भारतीय औषधि नियामक एजेंसी से मंजूरी मिल गई है.

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने एक नियामक दस्तावेज में कहा कि कंपनी को सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फॉर्म सीटी-20 में अनुमति मिल गई है.

कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के मिलने से भारत में सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो जाएगा.

कंपनी ने आगे कहा कि सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल तीन साल और उससे अधिक उम्र के उन बाल रोगियों के इलाज के लिए उपयोग किए जाते हैं, जो न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस टाइप 1 से पीड़ित हैं.

यह भी पढ़ें- फाइजर, एस्ट्राजेनेका के कोविड टीके डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कम प्रभावी : अध्ययन

ABOUT THE AUTHOR

...view details