नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के 4 साथियों को गिरफ्तार किया. यह सभी काला आसौदा गैंग के कुख्यात बदमाश हैं. चारों छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर की हत्या मामले में शामिल थे. रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने कंझावला से चारों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये चारों सागर धनकड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान के साथ थे. इन चारों ने 4 मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनकड़ के साथ जो कुछ हुआ किस तरीके से साजिश रची गई किस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया उसका खुलासा दिल्ली पुलिस के सामने किया है.इनके नाम भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मनजीत है