कोंडागांव : धनोरा थाना (Dhanora police station) में पदस्थ सहायक आरक्षक सजेंद्र ठाकुर (Assistant constable Sajendra Thakur) ने बीती रात आपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर घटना की जांच में जुटे. बताया जा रहा है कि मृतक सहायक आरक्षक ने बीती रात अज्ञात कारणों से अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. मृतक जवान बम्हनी गांव का निवासी है. बीते कुछ दिन से पारिवारिक विवाद के कारण परेशान था. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.
पुलिस कर रही घटना की जांच : वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंच चुके हैं. जहां शव का पंचनामा कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि सहायक आरक्षक विगत 10 महीने से थाना धनोरा में पदस्थ था. जिसकी 2013 में शादी हुई थी. जिसका एक बेटा भी है. Kondagaon crime news