दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kondagaon crime news कोंडागांव में सहायक आरक्षक ने की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ में जवानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कोंडागांव का है. Kondagaon crime news कोंडागांव में एक सहायक आरक्षक ने खुद की सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या की है.बताया जा रहा है कि जवान पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण परेशान था.

Assistant constable commits suicide in Kondagaon
कोंडागांव में सहायक आरक्षक ने की खुदकुशी

By

Published : Nov 14, 2022, 8:46 PM IST

कोंडागांव : धनोरा थाना (Dhanora police station) में पदस्थ सहायक आरक्षक सजेंद्र ठाकुर (Assistant constable Sajendra Thakur) ने बीती रात आपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर घटना की जांच में जुटे. बताया जा रहा है कि मृतक सहायक आरक्षक ने बीती रात अज्ञात कारणों से अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. मृतक जवान बम्हनी गांव का निवासी है. बीते कुछ दिन से पारिवारिक विवाद के कारण परेशान था. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.

कोंडागांव में सहायक आरक्षक ने की खुदकुशी



पुलिस कर रही घटना की जांच : वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंच चुके हैं. जहां शव का पंचनामा कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि सहायक आरक्षक विगत 10 महीने से थाना धनोरा में पदस्थ था. जिसकी 2013 में शादी हुई थी. जिसका एक बेटा भी है. Kondagaon crime news


ये भी पढ़ें-कोंडागांव में जंगलों की अवैध कटाई पर कार्रवाई का आश्वासन

जवान दस महीने से कोंडागांव जिले में था तैनात:जिस जवान ने खुदकुशी की है उसका नाम सजेंद्र ठाकुर है. वह 35 साल का है. सजेंद्र ठाकुर बमनी का रहने वाला है. उसके साथियों ने बताया कि साल 2013 में उसकी शादी हुई थी. . वह पारिवारिक विवाद से परेशान चल रहा था. उसने इसका जिक्र कई बार अपने साथियों से किया था.साथियों के मुताबिक सजेंद्र रविवार रात 11 बजे खाना खाकर सोने गया. उसी दौरान गोली चलने की आवाज आई. जिससे थाने में अफरा तफरी मच गई. उसके बाद उसके साथियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो सजेंद्र का शव पड़ा था. थाने के पुलिसकर्मियों ने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दी. परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details