हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए लगभग सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीआरएस 119 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 118 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा की है. गठबंधन के चलते कांग्रेस ने एक सीट सीपीआई को दी है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 100 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने जनसेना पार्टी से गठबंधन किया है, इसी वजह से पार्टी ने उसको 8 सीटें दी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने आज अपनी 14 कैंडीडेट्स की पांचवी और अंतिम लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 11 नए उम्मीदवारों को जगह दी है, जबकि 3 कैंडीडेट्स को बदला गया है. बीजेपी ने चुनाव 2023 के लिए अंतिम लिस्ट में चंद्रायनगुट्टा, बेल्लमपल्ली और वानापर्थी के उम्मीदवार बदले हैं.