दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की अंतिम लिस्ट जारी, इन कैंडीडेट्स को मिली जगह

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी पार्टियां कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी ने पांचवी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी ने 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. (Telangana Election 2023 News, Assembly Election 2023)

BJP FINAL LIST IN TELANGANA Polls 2023
तेलंगाना चुनाव 2023 में भाजपा की अंतिम सूची

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 11:58 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए लगभग सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीआरएस 119 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 118 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा की है. गठबंधन के चलते कांग्रेस ने एक सीट सीपीआई को दी है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 100 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने जनसेना पार्टी से गठबंधन किया है, इसी वजह से पार्टी ने उसको 8 सीटें दी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने आज अपनी 14 कैंडीडेट्स की पांचवी और अंतिम लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 11 नए उम्मीदवारों को जगह दी है, जबकि 3 कैंडीडेट्स को बदला गया है. बीजेपी ने चुनाव 2023 के लिए अंतिम लिस्ट में चंद्रायनगुट्टा, बेल्लमपल्ली और वानापर्थी के उम्मीदवार बदले हैं.

तेलंगाना चुनाव 2023 में भाजपा की अंतिम सूची

विधानसभा क्षेत्र और कैंडीडेट्स पर डालें एक नजर-

विधानसभा सीट कैंडीडेट्स
बेल्लमपल्ली कोयला इमाजी
संगारेड्डी देशपांडे राजेश्वर राव
पेद्दापल्ली दुग्याला प्रदीप
मेडचाल येनुगु सुदर्शन रेड्डी
मल्काजगिरी एन रामचंद्र राव
सेरिलिंगमपल्ली रवि कुमार यादव
नामपल्ली राहुल चंद्र
चंद्रायनगुट्टा के महेंद्र
सिकंदराबाद कैंट गनेश नारायण
देवरकड़ा कोंडा प्रशांत रेड्डी
वानपर्थी अनुज्ना रेड्डी
आलमपुर मेराम्मा
नारासंपेत के पुल्ला राव
मधिरा पेरुमारपल्ली विजय राजू

पढ़ें:तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम का दौरा आज, करेंगे चुनाव प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details