दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनावी डिजिटल कैंपेन : अगर गौर से देखेंगे तो मजा आएगा, पैरोडी और गजब के हैशटैग से हो रहा है प्रचार - TMC song for goa assembly election

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव में नेताओं के वादे, वार-पलटवार तो हो ही रहे हैं. सोशल मीडिया पर वोटरों को लुभाने के लिए सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने कैंपेन छेड़ रखा है. अजब-गजब हैश टैग ट्रेंड हो रहे हैं. पॉपुलर गानों और विज्ञापनों के जिंगल पर पैरोडी बनाई गई है. इसके अलावा कॉमिक स्ट्रीप के जरिये पर भी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर ताना मार रहे हैं. मतलब कुल मिलाकर सोशल मीडिया में कैंपेन दिलचस्प हो गया है.

Political parties started digital campaign
Political parties started digital campaign

By

Published : Jan 18, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:21 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रैलियों पर रोक लगा रखी है, इसलिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ही जोर-शोर से विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन हो रहा है. डिजिटल प्रचार में सभी दल शानदार गीतों और जिंगल पर पैरोडी बना रहे हैं. बीजेपी के वीडियो कैंपेन में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ राम मंदिर निर्माण और सरकार के कामकाज गिनाए जा रहे हैं तो समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के रैलियों में नजर आ रहे हैं. दोनों दलों में छींटाकशी भी खूब हो रही हैं.

यूपी में भाजपा के श्रीलंका वाले गाने का जवाब में अखिलेश का 'खदेड़ा होइबे'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के लिए जो सॉन्ग जारी किया है, वह लोकप्रिय श्रीलंकाई गाना 'मणिके मागे हिथे' पर आधारित है. सिंहली भाषा के मूल गाने को श्रीलंका की सिंगर योहानी डी सिल्वा ने गाया है.
भाजपा के प्रचार गाने के बोल हैं, 'सबकी मन की यह भाषा, यहां दो-दो हैं आशा, यही मोदी, यही योगी, उपयोगी, सहयोगी. इसके साथ ही गाने में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों, दंगा मुक्त पांच साल, बिजली आपूर्ति में सुधार और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को दिखाया गया है. बीजेपी के नेताओं ने इसे पिछले सप्ताह को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया. इसके अलावा 'आएगी फिर से बीजेपी' शीर्षक से भी गाना जारी किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.

यूपी के प्रचार में योगी और अखिलेश के बीच मुकाबला है.


समाजवादी पार्टी बीजेपी के मुकाबले में बंगाल में प्रसिद्ध खेला होबे की तर्ज पर 'खदेड़ा होइबे' सॉन्ग लॉन्च किया है. यह गीत अवधि में है. खदेड़ा होइबे का मतलब है बाहर निकाल देंगे. यह सॉन्ग राज्य की सत्ता से भाजपा को बाहर करने की बात करता है. कांग्रेस के सोशल कैंपेन में प्रियंका गांधी अपने नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के सहारे मतदाताओं को रिझा रही हैं. डिजिटल प्रचार में अभी तक के चुनाव प्रचार में बीएसपी की मौजूदगी अन्य दलों के मुकाबले कम है.

गोवा में TMC का कोंकणी गीत :गोवा में तृणमूल कांग्रेस ने अपने प्रचार के लिए कोंकणी भाषा में गाना जारी किया है, जिसके बोल हैं, 'एइलो दो फुलांछो काल, गोयेछी नवी सकल' (दो फूल का युग, यहां गोवा की नयी सुबह) और इसके जरिये वह मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है. गाने में दो फूल का संदर्भ तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न से है.


आप ने चन्नी को बताया 'ऐलान मंत्री', जवाब में केजरीवाल को बनाया 'विज्ञापन भाई' :पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है जो पद ग्रहण करने के बाद से 'चुनावी वादे' कर रहे हैं. आप उन्हें कॉमिक स्ट्रिप में 'ऐलान मंत्री' दिखा रही है. पंजाब कांग्रेस ने भी अपना कॉमिक स्ट्रिप जारी कर केजरीवाल पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने अपनी कॉमिक स्ट्रीप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'विज्ञापन भाई' के तौर पर दिखाया है. साथ ही व्यंग्य कसा है कि 'खोखले नारे केजरीवाल का काम है चन्नी का नहीं.' इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' के लिए हैशटैग चलाया है. हैशटैग है #बस हुन गोल करना बाकी. बता दें कि पंजाब लोक कांग्रेस का चुनाव चिह्न हॉकी स्टिक और गेंद है.

पंजाब के डिजिटल कैंपेन में चन्नी और अरविंद केजरीवाल प्रमुख चेहरे हैं.

उत्तराखंड में OROP पर कांग्रेस और बीजेपी का वीडियो :उत्तराखंड कांग्रेस एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) पर वीडियो बनाकर भाजपा को निशाने पर ले रही है. इस वीडियो में सैन्य वर्दी में दिख रहे बच्चे यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पूर्व सैनिकों को अबतक पेंशन योजना का पूरा लाभ नहीं मिला है. यह वीडियो एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के विज्ञापन पर आधारित है. इसके जवाब में बीजेपी ने एक वीडियो साझा किया है कि जिसमें पूर्व सैनिक मोदी को ओआरओपी लागू करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. उत्तराखंड भाजपा का कहना है कि पूरा देश जानता है कि सैनिकों को किसने ओआरओपी से वंचित किया और किसने सुनिश्चित किया कि उनका हक मिले. आइए देखें कैसे देश की सबसे असत्यवादी पार्टी का झूठ का भंडाफोड़ खुद सैनिक कर रहे हैं.

पढ़ें : पंजाब: भगवंत मान होंगे पंजाब में AAP का सीएम चेहरा, केजरीवाल ने किया एलान

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details