दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा - Mizoram Election Exit Poll Results 2023

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर गुरुवार को तेलंगाना में वोटिंग के साथ संपन्न हो गया. इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. जानिए कहां, किसकी सरकार बनने का अनुमान जताया जा रहा है. Assembly Elections 2023, Exit Poll Results, Poll of polls, Telangana Election Exit Poll Results 2023, Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2023, Rajasthan Election Exit Poll Results 2023, Chhattisgarh Election Exit Poll Results 2023, Mizoram Election Exit Poll Results 2023.

Exit Poll 2023
पांच राज्यों का एग्जिट पोल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को फायदा होने का अनुमान लगाया गया. सर्वेक्षणकर्ताओं ने यह भी संकेत दिया कि मिजोरम में, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ करीबी मुकाबले में था और कांग्रेस और भाजपा पिछड़ रही है. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा सत्ता में है, वहीं कांग्रेस राजस्थान (199) और छत्तीसगढ़ (90) में शासन कर रही है. तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है और मिजोरम में एमएनएफ सरकार में है.

मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल

मध्य प्रदेश विधानसभा : 230 विधानसभा वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है. जन की बात के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 100 से 123 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 102 से 105, जबकि अन्य के खाते में पांच सीटे जा सकती हैं. रिपब्लिक के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 118 से 130, कांग्रेस को 97 से 107, अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एक्सिस के सर्वे में एमपी में भाजपा को 140 से 162, कांग्रेस 68 से 90 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 106 से 116 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं अन्य के खाते में छह सीटें जा सकती हैं.

राजस्थान का एग्जिट पोल

राजस्थान विधानसभा :199 सीटों वाले राजस्थान की बात करें तो जन की बात के सर्वे में भाजपा को 100 से 122 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी तरह कांग्रेस को 62 से 85 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में 14 से 15 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है. पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 100 से 110, कांग्रेस को 90 से 100, अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है. एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें, भाजपा को 80 से 100 सीटें और अन्य को 9 से 18 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

इन राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान हुआ था. पांचों विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल

छत्तीसगढ़ विधानसभा : 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को एक से पांच सीटें मिल सकती हैं.

'जन की बात' के सर्वे में भाजपा को 34 से 45, कांग्रेस को 42 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. चाणक्य के सर्वे में भाजपा को 33 से आठ सीटें ज्यादा या कम मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी तरह कांग्रेस को 57 से आठ सीटें ज्यादा या कम मिल सकती हैं. सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 41 से 53, भाजपा को 36 से 48 और अन्य को चार सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

तेलंगाना का एग्जिट पोल

तेलंगाना विधानसभा : 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए. जन की बात के सर्वे में यहां कांग्रेस को 48 से 64 सीटें, बीआरएस को 40 से 45 सीटें, बीजेपी को सात से 13, एआईएमआईएम को चार से सात सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सीएनएन के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 56, बीआरएस को 48, बीजेपी को 10, एआईएमआईएम को पांच सीटें मिलने का अनुमान है.

पोलस्ट्रैट के सर्वे में कांग्रेस को 49 से 59, बीआरएस को 48 से 58, बीजेपी के पांच से दस, एआईएमआईएम को छह से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. सीएनएक्स ने कांग्रेस के लिए 63-79 सीटें, बीआरएस के लिए 31-47, भाजपा के लिए 2-4 और एआईएमआईएम के लिए 5-7 का अनुमान लगाया है. मैट्रिज़ ने भविष्यवाणी की है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-9 सीटें मिलेंगी.

मिजोरम का एग्जिट पोल

मिजोरम विधानसभा : 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा के सर्वे के नतीजे भी सामने आए हैं. जन की बात के सर्वे में एमएनएफ को 10 से 14 सीटें, जेडपीएम को 15 से 25 सीटें, कांग्रेस को पांच से नौ सीटें, भाजपा को दो सीटें मिलने का अनुमान है. सीएनएक्स ने कहा कि एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 12-16, कांग्रेस को 8-10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलेंगी. सी वोटर ने कहा कि एमएनएफ को 15-21, जेडपीएम को 12-18 और कांग्रेस 2-8 को सीटें मिलने का अनुमान है.

विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल क्या है?एक सर्वेक्षण एजेंसी एग्जिट पोल के माध्यम से चुनाव के संभावित परिणाम का आकलन करने की कोशिश करती है. मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया, इसलिए इसे 'एग्जिट पोल' कहा जाता है. एग्ज़िट पोल एक सर्वेक्षण है. एग्जिट पोल से विधानसभा परिणामों के संकेत मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें

तेलंगाना चुनाव 2023: चुनावी महासंग्राम, कई सीटों पर प्रमुख दलों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

एग्जिट पोल को लेकर तेलंगाना के मंत्री केटीआर बोले- '70 सीटें हासिल कर हैट्रिक लगाएंगे'

कांग्रेस को एमपी में भाजपा को हराने, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद

Last Updated : Dec 1, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details