नई दिल्ली: ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को फायदा होने का अनुमान लगाया गया. सर्वेक्षणकर्ताओं ने यह भी संकेत दिया कि मिजोरम में, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ करीबी मुकाबले में था और कांग्रेस और भाजपा पिछड़ रही है. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा सत्ता में है, वहीं कांग्रेस राजस्थान (199) और छत्तीसगढ़ (90) में शासन कर रही है. तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है और मिजोरम में एमएनएफ सरकार में है.
मध्य प्रदेश विधानसभा : 230 विधानसभा वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है. जन की बात के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 100 से 123 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 102 से 105, जबकि अन्य के खाते में पांच सीटे जा सकती हैं. रिपब्लिक के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 118 से 130, कांग्रेस को 97 से 107, अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एक्सिस के सर्वे में एमपी में भाजपा को 140 से 162, कांग्रेस 68 से 90 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 106 से 116 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं अन्य के खाते में छह सीटें जा सकती हैं.
राजस्थान विधानसभा :199 सीटों वाले राजस्थान की बात करें तो जन की बात के सर्वे में भाजपा को 100 से 122 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी तरह कांग्रेस को 62 से 85 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में 14 से 15 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है. पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 100 से 110, कांग्रेस को 90 से 100, अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है. एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें, भाजपा को 80 से 100 सीटें और अन्य को 9 से 18 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
इन राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान हुआ था. पांचों विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा : 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को एक से पांच सीटें मिल सकती हैं.
'जन की बात' के सर्वे में भाजपा को 34 से 45, कांग्रेस को 42 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. चाणक्य के सर्वे में भाजपा को 33 से आठ सीटें ज्यादा या कम मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी तरह कांग्रेस को 57 से आठ सीटें ज्यादा या कम मिल सकती हैं. सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 41 से 53, भाजपा को 36 से 48 और अन्य को चार सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.