दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज आएगी बीजेपी कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, गोवा और उत्तराखंड पर भी फैसला - भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

आज बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इसके अलावा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड के उम्मीदवारों पर भी फैसला होगा. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग में इस पर चर्चा चल रही है.

bjp cec meeting
bjp cec meeting

By

Published : Jan 19, 2022, 1:16 PM IST

नई दिल्ली. गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) बुधवार को बैठक कर रही है. इस मीटिंग में उत्तराखंड, गोवा समेत यूपी के बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की जाएगी. अब तक बीजेपी की ओर से यूपी चुनाव के लिए 109 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. बीजेपी यूपी में सहयोगी दलों से गठबंधन का फार्मूला बना चुकी है. अब बाकी बचे सीटों पर तय किए नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगाई जाएगी. पार्टी कैंडिडेट तय करने के लिए पहले ही मैराथन मीटिंग कर चुकी है. हाइब्रिड मोड में चली मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल हुए.

बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई. इससे पहले पार्टी ने मंगलवार को गठबंधन सहयोगियों के साथ उम्मीदवारों के नाम और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक की थी. पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

पढ़ें : भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details