दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने महीने भर के अंदर टीएमसी से भी दिया इस्तीफा - goa assembly elections

गोवा में 14 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे ऐसे में गोवा विधानसभा चुनाव (assembly elections 2022) में अब एक महीने से भी कम समय बाकी है. चुनाव का समय नजदीक आता देख पार्टियों के नेता दल बदलते देखे जा सकते हैं. ताजा घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए विधायक ने एक महीने से भी कम समय में टीएमसी से भी अलग होने का फैसला लिया है.

Aleixo Reginaldo
एलेक्सो रेजिनाल्डो

By

Published : Jan 16, 2022, 10:50 PM IST

पणजी : गोवा की कुर्टोरिम विधानसभा सीट (goa Curtorim assembly seat) से विधायक रहे एलेक्सो रेजिनाल्डो ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया (Aleixo Reginaldo quits TMC) है. पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में शामिल हुए कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो ने रविवार को टीएमसी से भी इस्तीफा (Aleixo Reginaldo Lourenco quits TMC) दे दिया.

अपने त्याग पत्र में रेजिनाल्डो ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. रेजिनाल्डो ने 21 दिसंबर को कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि पार्टी दिशाहीन है और केवल तृणमूल ही गोवा में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें-'टिकट के लिए सिर्फ पर्रिकर का पुत्र होना ही पर्याप्त नहीं', फडणवीस के इस बयान पर भड़के उत्पल पर्रिकर

रेजिनाल्डो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, तृणमूल गोवा प्रभारी और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा पार्टी को एलेक्सो रेजिनाल्डो से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का एक पत्र मिला है. हमने अनगिनत अन्य नेताओं की तरह ही पार्टी में उनका स्वागत किया था. अब वह वह जाना चाहते है तो हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के दौरान ममता बनर्जी के साथ एलेक्सो रेजिनाल्डो (सौजन्य- एएनआई)

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details