तमिलनाडु में 71.79 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया
तमिलनाडु में शांतपूर्ण रहा मतदान, कनिमोझी ने पीपीई किट पहन कर डाला वोट
19:58 April 06
तमिलनाडु में 71.79 फीसदी मतदान
19:45 April 06
तमिलनाडु में 65.11 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए शाम सात बजे तक 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ.
18:51 April 06
कनिमोझी ने पीपीई किट में किया मतदान
डीएमके सांसद के कनिमोझी, जो हाल ही में कोराना संक्रमित पाई गईं थीं ने चेन्नई के मायलापुर में एक मतदान केंद्र पर पीपीई किट में अपना वोट डाला.
18:45 April 06
तमिलनाडु में 65.08 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए शाम 6 बजे तक 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
17:49 April 06
तमिलनाडु में 53.60 प्रतिशत मतदान
तमिलनाडु में मंगलवार को पांच बजे तक विधानसभा चुनावों के लिए 53.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
17:48 April 06
AIADMK के मंत्री का विरोध प्रदर्शन
AIADMK मंत्री सेलूर राजू ने मंगलवार को मदुरै के मीनाक्षी गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में EVM में खराबी के खिलाफ धरना दिया. उन्होंने वोट डालने के बाद शिकायत की कि उन्हें वेरिफाइड पेपर रिकॉर्ड नहीं मिला.
17:40 April 06
कमल हासन ने भाजपा पर लगााया आरोप
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को वोट के बदले नोट दे रही है. उन्होंने कोयम्बटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से यह शिकायत की है. हासन इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
16:38 April 06
तमिलनाडु में 54.10 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग (ईसी) के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को चार बजे तक विधानसभा चुनावों के लिए 54.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
16:37 April 06
दोपहर 3:30 बजे तक 53.62 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर 3:30 बजे तक 53.62 फीसदी मतदान हुआ.
15:42 April 06
डीएमके उम्मीदवार कार्तिकेय पर कथित हमला
DMK के उम्मीदवार कार्तिकेय सेनापति ने मंगलवार को पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान AIADMK कैडर द्वारा हमले का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि AIADMK कैडरों ने मतदान केंद्र पर जाते समय उनकी की कार को रोकने की कोशिश की.
15:02 April 06
तमिलनाडु में 49.43 फीसदी मतदान
234 निर्वाचन क्षेत्रों में से तमिलनाडु में जारी विधानसभा चुनाव के लिए 6.28 करोड़ मतदाताओं में से 49.43 प्रतिशत मतदाताओं में दोपहर तीन बजे तक मतदान किया है.
15:01 April 06
दृष्टिबाधित मतदाताओं ने वोट डाला
तमिलनाडु के त्रिची के एक मतदान केंद्र पर दृष्टिबाधित मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
13:56 April 06
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने किया मतदान
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने डाला अपना वोट, आज राज्य की सभी सीटों पर हो रहा है मतदान.
13:52 April 06
तमिलनाडु में 39.61 फीसद मतदान
12:51 April 06
एमडीएमके चीफ वाइको ने किया मतदान
मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कझगम पार्टी के अध्यक्ष वाइको ने तमिलनाडु के कलिंगपट्टी स्थित पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट.
12:37 April 06
राज्य में अब तक 26.29 फीसद मतदान.
12:18 April 06
डीएमके सांसद तिरुचि सिवा ने किया मतदान
डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा ने तिरुचिरापल्ली में मतदान किया.
12:07 April 06
तमिलनाडु में अब तक 26.29 फीसद मतदान.
11:57 April 06
अभिनेता विजय ने किया मतदान
अभिनेता विजय ने चेन्नई के नीलंकरई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल में मतदान किया.
11:21 April 06
भाजपा उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने किया मतदान
भाजपा उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. वे थाउजेंड लाइट्स विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं.
11:18 April 06
मुख्यमंत्री एडाप्पडी के.पलानीस्वामी ने किया मतदान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के.पलानीस्वामी ने एडापदी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
11:13 April 06
भाजपा प्रत्याशी खुशबू सुंदर ने चुनाव आयोग में की शिकायत
भाजपा प्रत्याशी खुशबू सुंदर ने चुनाव आयोग में की शिकायत, कहा- वोटरों के बीच पैसे बांट रहे हैं डीएमके के लोग, कैसे भी करके जीतना चाहती है डीएमके.
11:11 April 06
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने किया मतदान
तमिलनाडु में शिवगंगा जिले के तिरुप्पठुर में बने पोलिंग बूथ पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने डाला अपना वोट.
11:08 April 06
पत्नी शालिनी के साथ मतदान करने पहुंचे अभिनेता अजित कुमार
तमिलनाडु के तिरुवनमियुर में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पत्नी शालिनी के साथ पहुंचे अभिनेता अजित कुमार.
11:08 April 06
पिता के स्मारक पर पहुंचे एमके स्टालिन
तमिलनाडु में वोटिंग के बीच पिता एम करुणानिधि के स्मारक पर पहुंचे डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, पत्नी दुर्गा स्टालिन और बेटा उधयनिधि स्टालिन भी साथ है.
10:34 April 06
मतदान करने के लिए साइकिल चलाकर पहुंचे अभिनेता विजय
अभिनेता विजय विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए साइकिल चलाकर चेन्नई के नीलंकरई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल पहुंचे.
10:29 April 06
तमिलसाई सुंदरराजन ने किया मतदान
तमिलनाडु की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने चेन्नई में मतदान किया.
10:26 April 06
पन्नीरसेल्वम ने मतदान के बाद कही यह बात
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने पेरियाकुलम में वोट डालने के बाद कहा- फिर से सरकार बनाने जा रही है AIADMK. एनडीए के सभी प्रत्याशी जीतेंगे.
10:21 April 06
राज्य में अब तक 15.63 फीसद मतदान
10:21 April 06
तमिलनाडु में अब तक 13.80 फीसद मतदान
10:20 April 06
अभिनेता विजय मतदान करने पहुंचे
अभिनेता विजय विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए चेन्नई के नीलंकरई में वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल पहुंचे.
09:57 April 06
उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने किया मतदान
उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने पेरियाकुलम के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.
09:21 April 06
मंत्री सेल्लूर राजू ने किया मतदान
मंत्री सेल्लूर राजू ने मदुरै में मतदान किया.
09:00 April 06
डीएमके के उम्मीदवार स्टालिन की अपील
डीएमके के उम्मीदवार उदयनिधि स्टालिन बोले- मैं अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
08:54 April 06
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ हो रही वोटिंग- स्टालिन
मतदान करने के बाद DMK अध्यक्ष स्टालिन ने कहा- तमिलनाडु में बड़ी संख्या में वोटिंग की जानकारी मिल रही है. यह वोटिंग सत्तारूढ़ दल के खिलाफ हो रही है.
08:27 April 06
एमके स्टालिन ने परिवार समेत वोट डालने पहुंचे
डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन और बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ मतदान करने के लिए चेन्नई के एसआईटी कॉलेज पहुंचे.
07:46 April 06
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने किया मतदान
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कंदनूर में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
07:42 April 06
सुपरस्टार कमल हासन बेटियों के साथ वोट डालने पहुंचे
सुपरस्टार से नेता बने कमल हासन ने भी वोट डाला, कमल हासन अपनी बेटियों श्रुति, अक्षरा के साथ वोट डालने आए.
07:41 April 06
सुपरस्टार रजनीकांत ने किया मतदान
चेन्नई में सुबह-सुबह ही सुपरस्टार रजनीकांत ने मतदान किया.
07:17 April 06
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मतदाताओं से अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.
06:57 April 06
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: चेन्नई में पोलिंग बूथ पर चुनाव की तैयारियां
तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान होना है. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
06:39 April 06
तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर आज (मंगलवार, 6 अप्रैल) मतदान होगा. तमिलनाडु में 3998 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 225 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों के हैं, जबकि 508 उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों के हैं. इन चुनाव में सबसे ज्यादा 2077 उम्मीदवार आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 1188 उम्मीदवार ऐसे दलों से हैं, जो पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से संबंध रखते हैं.
06:21 April 06
तमिलनाडु लाइव अपडेट
चेन्नई :तमिलनाडु में आज 234 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. यह चुनाव तय करेगा कि क्या सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी होगी या फिर एक दशक बाद द्रमुक सत्ता में लौटेगी.
राज्य में 6.28 लाख से अधिक मतदाता है. विधानसभा की 234 सीटों के लिए 3998 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.
अपनी आखिरी अपील में पलानीस्वामी ने 'अम्मा शसन' की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए वोट मांगा. उनकी पार्टी भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है.
द्रमुक नेता स्टालिन ने मतदाताओं से पार्टी नीत सेकुलर प्रोग्रेसिव एलायंस के लिए एक मौका मांगा. द्रमुक 2011 से विपक्ष में है.
इस चुनाव में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, एएमएमके संस्थापक टी टी वी दिनाकरण, अभिनेता एवं मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन , नाम तमीझार काच्ची के नेता सीमान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन समेत 3998 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान 428 करोड़ रूपये के मूल्य सामान एवं नकद जब्त किये गये.
प्रचार के आखिरी दिन पलानीस्वामी और स्टालिन ने पूरी ताकत झोंक दी. पलानीस्वामी अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने जबकि स्टालिन द्रमुक की एक दशक बाद राज्य की सत्ता में वापसी के प्रयास में लगे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय नेताओं ने क्रमश: सत्तारूढ़ एवं विपक्षी गठबंधनों के पक्ष में प्रचार किया.
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि अब सोशल मीडिया एवं एसएमएस समेत किसी भी माध्यम से प्रचार गतिविधि नहीं होगी.