हैदराबाद : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार भारी मात्रा में शराब और नकदी बरामद की गई है. असम और प.बंगाल में सबसे अधिक मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है. नकदी जब्ती के मामले में तमिलनाडु पहले स्थान पर है. कीमती धातु के मामले में तमिलनाडु 176.22 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ सूची में सबसे ऊपर है.
विधानसभा चुनाव के दौरान जब्ती पर एक नजर - विधानसभा चुनाव जब्ती
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार भारी मात्रा में शराब और नकदी बरामद की गई है. असम और प.बंगाल में सबसे अधिक मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है. नकदी जब्ती के मामले में तमिलनाडु पहले स्थान पर है. कीमती धातु के मामले में तमिलनाडु 176.22 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ सूची में सबसे ऊपर है. आइए एक नजर डालते हैं जब्ती के इन आंकड़ों पर. सभी आंकड़े छह अप्रैल 2021 तक के हैं.
seized
6 अप्रैल, 2021 को तीसरे चरण के मतदान तक पांचों राज्यों से 948 करोड़ रु. की राशि बरामद की गई. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 4.198 गुना अधिक जब्ती की गई.
2016 के विधानसभा चुनावों में कुल मिलाकर 226 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी.