नई दिल्ली :चार राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलगंना, मध्य प्रदेश) के विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हुए हैं, जिसके परिणाम रविवार को सामने आए. 3 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. बीजेपी इन तीन राज्यों में सरकार बनाती है तो पार्टी अब अपने दम पर 12 राज्यों में सत्ता में होगी. जबकि दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस हार के बाद तीन राज्यों में सिमट जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार के साथ आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों में तीसरे स्थान पर है.
ये हैं भाजपा शासित राज्य
आज की मतगणना के आंकड़े के मुताबिक भाजपा, जो केंद्र में शासन करती है, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, गोवा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में सत्ता में है, और मध्य प्रदेश को वापस पाने और राजस्थान और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा, भाजपा चार राज्यों - महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में सत्तारूढ़ गठबंधन का भी हिस्सा है.
इतने राज्यों में सिमटी कांग्रेस
कांग्रेस अब अपने दम पर तीन राज्यों, जिनमें कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में सत्ता में होगी, जहां वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर जीत की राह पर है. कांग्रेस भी बिहार और झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है और डीएसके की सहयोगी है जो तमिलनाडु पर शासन करती है, हालांकि, यह राज्य सरकार का हिस्सा नहीं है.