नई दिल्ली :चार राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम के जो रिजल्ट सामने आए हैं उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान में स्पष्ट रूप से भाजपा की सरकार बन रही है. छत्तीसगढ़ में उलटफेर होते हुए भाजपा सरकार बनाने को तैयार है. बता दें, चार में से तीन राज्यों में वोटर्स ने कांग्रेस की गारंटियों की बजाए मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है. ये लोकसभा चुनाव के लिए भी भाजपा के लिए बहुत मायने रखता है. इस बड़ी जीत से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है.
लगभग हर राज्यों में बीजेपी की इस जीत का जश्न पार्टी के समर्थक जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी अलग ही नजारा देखा जा रहा है. बीजेपी समर्थकों ने दिल्ली में पीएम मोदी को इस जीत के लिए चांदी की कटोरी में लड्डू भेंट किया. बता दें, रविवार शाम को नई दिल्ली में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. हर बार की तरह इस बार भी पीएम चुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यालय आए. इस दौरान अमित शाह भी मौजूद रहे.