दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की बैठक खत्म, पार्टी अध्यक्ष खड़गे तय करेंगे कौन होगा तेलंगाना का अगला सीएम - विधानसभा चुनाव 2023

Kharge to decide next cm of Telangana : तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, कांग्रेस पार्टी जल्द ही इसका ऐलान करेगी. 119 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 65 और बीआरएस को 38 सीटें मिलीं. आज कांग्रेस से चुने गए विधायकों की बैठक हुई. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा, यह पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 3:04 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने एक संकल्प पारित किया, जिसके अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नेता चुनने का अधिकार दिया गया है. इस संकल्प को एन उत्तम कुमार रेड्डी, के. वेंकट रेड्डी और कोंडा सुरेश समेत कई नेताओं ने अपना समर्थन दिया.

बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद थे. बैठक के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष को इस संकल्प के बारे में सूचित किया जाएगा, और उसके बाद वही आगे का निर्णय लेंगे. शिवकुमार ने कहा कि हमने पार्टी के विधायकों की राय को शामिल किया है. डीके शिवकुमार ने कहा कि बैठक के दौरान चुने गए विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद किया.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव में करीब 64 सीटें जीती है. वहीं, बीआरएस के खाते में 38 सीटें आई हैं. 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया है. वहीं, बाकी सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. पार्टी की हार के बाद सीएम केसीआर ने गवर्नर को इस्तीफा सौंप दिया है. अब राज्य में नई सरकार का गठन होना है.

बता दें, तेलंगाना में कांग्रेस नई सरकार का गठन करना चाहती है. इसी सिलसिले में रविवार देर रात कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर तमिलिसाई से मुलाकात की और सरकार बनाने की बात कही. आज सोमवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें पार्टी विधायक दल के नेता को लेकर चर्चा की गई.

मतगणना पूरी होने के बाद पार्टियों को मिलीं इतनी सीटें
रविवार देर रात तक मतगणना चली और उसके बाद सीटों की हकीकत सामने आई. बता दें, जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 9 दिसंबर को एलबी स्टेडियम में होगा. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पड़ोसी राज्य कर्नाटक के डिप्टी सीएम और पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार, एआईसीसी के राज्य मामलों की पर्यवेक्षक दीपादास मुंशी, प्रभारी ठाकरे, पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सांसद मल्लुरावी ने रविवार रात निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने का फैसला किया था.

शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे गणमान्य
चुनाव आयोग के सीईओ सोमवार को राज्यपाल के साथ मिलकर जीते हुए विधायकों की सूची सौंपेंगे. मौजूदा विधानसभा रद्द करने की राज्यपाल की अधिसूचना के बाद नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में शीर्ष नेताओं खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका के शामिल होने की संभावना है.

पढ़ें:Watch : तेलंगाना के लोगों की अकांक्षाओं को पूरा करेगी कांग्रेस: रेवंत रेड्डी

Last Updated : Dec 4, 2023, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details