बेंगलुरु:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर हैं. यह इस साल राज्य की उनकी सातवीं यात्रा है. इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. आगामी कुछ दिनों में निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिक्कबल्लापुर जिले में मुद्देनहल्ली के सत्य साई ग्राम में निशुल्क सेवाओं के लिए स्थापित 'श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च' (एसएमएसआईएमएसआर) और 'श्री सत्य साई राजेश्वरी मेमोरियल ब्लॉक' का शनिवार को उद्घाटन किया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एसएमएसआईएमएसआर अस्पताल की स्थापना 'श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस' ने की है.
इसमें कहा गया है कि एक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के गैर-व्यावसायीकरण की दृष्टि से स्थापित किया गया एसएमएसआईएमएसआर सभी को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा. विज्ञप्ति के अनुसार, यह संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2023 से अपना कामकाज शुरू कर देगा. इसके बाद वह दावणगेरे के जिला मुख्यालय शहर जाएंगे और भाजपा की 'विजय संकल्प यात्रा' के समापन के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में चुनाव की तैयारियां शुरू होने के बाद से यह पार्टी की पहली बैठक है, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे.
पढ़ें : Raid in Gujarat Jail: गुजरात की जेलों में रातभर छापेमारी, हर्ष संघवी कर रहे थे निगरानी
दावणगेरे के भाजपा सांसद जी. एम. सिद्धेश्वर ने कहा कि रैली में कुल 10 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अकेले दावणगेरे जिले से लगभग तीन लाख लोग भाग लेंगे. दावणगेरे पहले से ही भगवा रंग से रंगा हुआ है और जीएमआईटी कॉलेज के बगल में 400 एकड़ भूमि में पंडाल बनाया गया है. भाजपा के राज्य महासचिव महेश तेंगिनाकाई ने दावा किया कि विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहनों या 'रथों' में राज्य भर में चार अलग-अलग दिशाओं से शुरू हुई चार 'विजय संकल्प यात्राएं' सफल रही हैं.