दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023 : पीएम मोदी ने दिये चुनाव जीतने के सूत्र, बोले- बूथ जीतना है तो एक-एक परिवार को जीतें - कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

चुनावी राज्य कर्नाटक के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं है वहां वह कोशिश करते हैं कि केंद्र सरकार की कोई भी योजना सफल न हो. कुछ लोग तो योजना से जुड़ते ही नहीं है और कुछ राज्य ऐसे हैं जो योजना का नाम बदल देते हैं.

PM Modi
पीएम मोदी

By

Published : Apr 27, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 10:37 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने ऑनलाइन संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे जीन-जान से लोगों को बुथ तक लाने और सरकार के काम-काज के बारे में बताने का काम करें. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है. भाजपा ने तो हमेशा चुनावों को लोकतंत्र के महोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का सूत्र समझाने वाले भगवान बसवेश्वर की धरती से, कनार्टक की समृद्ध परंपरा के प्रतिनिधि और राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत भाजपा के कार्यकर्ता होने का डबल गौरव आप सभी को प्राप्त है.

पढ़ें : Karnataka election 2023 : कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दे रहे हैं शाह, भाजपा की पराजय तय : कांग्रेस

कार्यकर्ताओं को जीत का सूत्र समझाते हुए उन्होंने कहा कि बूथ जीतने की शुरूआत तब होती है जब कार्यकर्ता बूथ से जुड़े परिवारों को जीत लेता है, उनके दिल को जीत लेता है. कर्नाटक के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं भी आप सभी कार्यकर्ताओं और जनता के दर्शन करने के लिए आ रहा हूं. राज्य में प्रचार करने वाले भाजपा नेता बताते हैं कि प्रचार के दौरान उन्हें लोगों से कितना प्यार मिलता है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है.

पढ़ें : Karnataka election 2023: प्रियंका ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला, प्रधानमंत्री और नड्डा को भी निशाने पर लिया

कर्नाटक के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है. हमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना. हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना. पीएम ने कहा कि बीते 9 वर्षों में देश का अनुभव रहा है कि जहां-जहां भाजपा की डबल इंजन सरकार है वहां-वहां गरीब कल्याण योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरी हैं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको मतदाताओं को बताना चाहिए कि दुनिया के अनेक देश कोरोना से लड़ने में पस्त हो गए लेकिन भारत ने सफलता से कोरोना से लड़ाई लडी है. आज देश गरीबी से लड़ रहा है. आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश कर रहा है. आज देश किसानों को लाखों-करोड़ों रुपए किसान सम्मान निधि के माध्यम से भेजकर उन्हें ब्याजखोरों से बचा रहा है.

पीएम मोदी ने कार्यकर्तओं से बात करते हुए कहा कि देश में पहला एम्स 1956 में शुरू हुआ और कांग्रेस ने उसका खूब श्रेय लिया लेकिन दूसरा एम्स कब शुरू हुआ इसपर कांग्रेस कुछ नहीं बोलती...UPA सरकार में किसी तरह 2014 तक एम्स की संख्या 7 हुई। 60 सालों में 7 एम्स बने लेकिन 9 सालों में हमने देश में एम्स की संख्या 20 कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मिटाने में कोई रुचि नहीं ली क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा श्रोत रही है.

साल 2014 के बाद भ्रष्टाचार से लड़ाई में कितनी तेजी आई है यह पूरा देश देख रहा है. जन-धन, आधार और मोबाइल के त्रिशुल ने भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ा वार किया है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : कर्नाटक चुनाव में लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पढ़ें : Karnataka election 2023 : प्रियंका गांधी ने मैसुरु के रेस्तरां में बनाया डोसा, देखें वीडियो

Last Updated : Apr 27, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details