नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री बेंगलुरु में दक्षिणी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के लिए मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा वह बेंगलुरू के कोमाघट्टा गांव में सहकार समृद्धि सौध का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही सहकारिता मंत्रालय (कर्नाटक) के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. यहां के बाद वह मध्यप्रदेश भी जायेंगे.
पढ़ें : टेंडर घोटाले के लिए रिश्वत : कर्नाटक बीजेपी ने बदला अमित शाह के कार्यक्रम का स्थान
राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन राज्यों में शाह इन यात्राओं को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक महीने बाद ही यानी मई के महीने में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं. जबकि मध्य प्रदेश में इस साल दिसंबर में चुनाव होंगे. कर्नाटक और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. कर्नाटक में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है. हालांकि टिकट और सीटों के बटवारे को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में कई खेमों में बट जाने की खबरें आ रही हैं.