दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के युवक की अरुणाचल में रहस्यमयी मौत, इलाके में तनाव - असम चराइदेव युवक मौत

असम के चराइदेव के एक युवक की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले यहां के कई चुवकों की अन्य राज्यों में मौत हो चुकी है. Assam youth mysterious death in Arunachal

Assam youth from charaideo mysteriously found dead in Arunachal
असम के युवक की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमयी मौत, इलाके में तनाव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 1:09 PM IST

मोरन: अमस के चराइदेव में एक युवक की रहस्यमयी मौत को लेकर लोगों में रोष है. संबंधित इलाके में तनाव भी देखा गया. चराइदेव के युवक की रहस्यमयी मौत अरुणाचल प्रदेश में हुई है. इससे पहले भी असम के चराइदेव कई युवकों की मौत अन्य राज्यों में हुई है. इससे लोगों में रोष और भी बढ़ गया है.

जानकारी के अनुसार चराइदेव के एक युवक का शव अरुणाचल के तिरप जिले में मिला. युवक एक हफ्ते से लापता था. युवक की मौत किस कारण हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. इस साल सितंबर में चराइदेव के दो युवकों की रहस्यमय मौत नागालैंड के मोन जिले के तिजित में हुई थी. उनके शव बरामद किए गए थे. उसके बाद फिर चराइदेव के एक युवक का शव अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मिला था. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका था.

असम के युवाओं के अन्य राज्यों में मौत की कई रिपोर्टें चिंता का विषय बन गई है. जहां वे मुख्य रूप से नौकरियों की तलाश में गए थे. एक असम के युवक की रहस्यमय मौत की एक और रिपोर्ट ने लोगों के गुस्से को बढ़ा दिया है. इस बार असम के युवक की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमयी मौत ने तनाव पैदा कर दिया है.

लगभग क्षत-विक्षत शव की पहचान सोनारी टाउन के पास टेओक राजाबाड़ी चाय बागान के सुजीत बड़ाईक के रूप में की गई है. गौरतलब है कि सुजीत बड़ाईक को दो सप्ताह पहले हन्नान नामक व्यक्ति पक्का राजमिस्त्री के रूप में काम दिलाने के लिए अरुणाचल ले गया था. परिजनों ने बताया कि युवक एक सप्ताह पहले अरुणाचल में काम करने के दौरान लापता हो गया था. उसके लापता होने के बाद शनिवार को शव बरामद किया गया. घटना सामने आने के बाद चराइदेव जिले में तनाव है. परिवार ने बताया है कि उन्होंने घटना के बारे में अरुणाचल के तिराप में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है लेकिन पुलिस ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

ये भई पढ़ें- असम : बेटी की मौत के मामले में पिता समेत पांच लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details