दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में स्कूल शिक्षकों के 8,000 खाली पदों को समाप्त किया जाएगा - Assam to abolish 8000 vacant posts

असम में शिक्षकों के आठ हजार पद खत्म किए जाएंगे (Assam to abolish 8000 vacant posts of school teachers). असम के शिक्षामंत्री ने कहा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार पद सृजित कर सकती है.

Assam to abolish 8000 vacant posts
शिक्षा मंत्री रनोज पेगू

By

Published : Nov 8, 2022, 3:40 PM IST

गुवाहाटी : असम सरकार (Assam government) ने मंगलवार को कहा कि वह प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत स्कूली शिक्षकों के 8,000 खाली पदों को समाप्त करेगी क्योंकि सर्व शिक्षा अभियान के तहत पहले ही बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक काम कर रहे हैं (Assam govt will abolish 8,000 vacant posts of school teachers).

शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि राज्य सरकार ने 2020 में निम्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे 11,206 संविदा शिक्षकों को नियमित वेतनमान और अन्य लाभ की पेशकश की थी. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार पद सृजित कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details