करीमगंज :रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) विकसित की है. 17 मई को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) का पहला बैच जारी किया है.
इस दवा को बनाने में असम की वैज्ञानिक का भी योगदान है. असम की बराक घाटी की युवा वैज्ञानिक डॉ. जुबली, डीआरडीओ की प्रयोगशाला, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (INMAS) में दवा पर शोध करने वाली टीम में शामिल हैं.
INMAS ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के सहयोग से दवा विकसित की है. एंटी-कोविड-19 दवा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपातकालीन स्वीकृति भी दी है.