आईजोल :मिजोरम की सीमा पर असम राइफल्स को बड़ी सफलता मिली है. सीमा पर असम राइफल्स के सेरशिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने छापामारी की. जहां उन्हें भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ म्यांमार की एक बाइक मिली है.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को मिजोरम सीमा पर म्यांमार के साथ युद्ध की तैयारी की भनक लगी थी. सूत्रों से इस बारे में खबर पाने के बाद सेरशिप बटालियन के जवानों ने छापामारी की.