दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिजोरम : म्यांमार सीमा के पास असम राइफल्स की कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद - सेरशिप बटालियन

म्यांमार से लगती मिजोरम की सीमा पर असम राइफल्स को भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ म्यांमार की एक बाइक मिली है. छापेमारी में दो गत्तों में जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. दोनों गत्तों में 70 एमएम बंदूक के कुल 1000 कारतूस भरे थे.

मिजोरम की सीमा पर भारी मात्रा में जिंदा कारतूस जब्त
मिजोरम की सीमा पर भारी मात्रा में जिंदा कारतूस जब्त

By

Published : Apr 4, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 5:59 PM IST

आईजोल :मिजोरम की सीमा पर असम राइफल्स को बड़ी सफलता मिली है. सीमा पर असम राइफल्स के सेरशिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने छापामारी की. जहां उन्हें भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ म्यांमार की एक बाइक मिली है.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को मिजोरम सीमा पर म्यांमार के साथ युद्ध की तैयारी की भनक लगी थी. सूत्रों से इस बारे में खबर पाने के बाद सेरशिप बटालियन के जवानों ने छापामारी की.

पढ़ेंःआइजोल से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद

इस छापेमारी में दो गत्तों में जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. दोनों गत्तों (कार्टन) में 70 एमएम बंदूक के कुल 1000 कारतूस भरे थे. इसके अलावा घटनास्थल से म्यांमार की एक बाइक जब्त की गई है. बाइक के कोई वैध कागजात नहीं थे.

यहां के चम्फाई जिले की जोखाव्थर पुलिस को जब्त सामान सौंप दिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details